Boat से लेकर Noise तक… ये हैं 1000 रुपये के बजट में नॉइस कैंसिलेशन वाले शानदार वायरलेस ईयरबड्स
Noise Cancellation Earbuds: आज के दौर में वायरलेस ईयरबड्स केवल एक गैजेट नहीं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट बन गए हैं. चाहे मेट्रो में सफर हो, जिम में वर्कआउट हो, या ऑफिस में वर्चुअल मीटिंग – ये ईयरबड्स हर जगह उपयोगी साबित हो रहे हैं. सुविधाजनक और ट्रेंडी होने के साथ-साथ ये तकनीकी रूप से भी अत्याधुनिक हैं. अगर आप बजट में बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं, तो हम आपको 1,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले कुछ बेहतरीन वायरलेस ईयरबड्स के बारे में बताएंगे. ये ईयरबड्स न केवल शानदार बैटरी बैकअप देते हैं, बल्कि इनमें नॉइस कैंसिलेशन जैसी उन्नत तकनीक भी है.
- boAt Airdopes 141
कीमत: ₹999
boAt Airdopes 141 शानदार बैटरी बैकअप के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि ये 42 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं. इनमें लेटेंसी बहुत कम होती है, जिससे आपको ऑडियो में कोई लेग महसूस नहीं होता और रियल टाइम ऑडियो अनुभव मिलता है. इन ईयरबड्स में ENx एन्वायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बाहरी शोर को कम करती है. सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर आप इन्हें 75 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Mivi DuoPods i2
कीमत: ₹799
कम बजट में बेहतरीन फीचर्स चाहने वालों के लिए Mivi DuoPods i2 एक अच्छा विकल्प है. ये ईयरबड्स AI-ENC तकनीक से लैस हैं, जिससे कॉल के दौरान बाहरी शोर बिल्कुल सुनाई नहीं देता. कंपनी के अनुसार, ये 10 मिनट चार्ज करने पर 500 मिनट तक का प्लेबैक टाइम देते हैं. IPX 4.0 रेटिंग के साथ ये पसीने और पानी से बचाव करते हैं, जिससे ये वर्कआउट के लिए आदर्श हैं.
- Boult Audio Z40
कीमत: ₹999
अगर आप ज्यादा प्लेटाइम चाहते हैं, तो Boult Audio Z40 आपके लिए बेस्ट चॉइस है. यह 60 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम देता है. 10 मिनट की चार्जिंग पर इसे 100 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें ENC मोड दिया गया है, जो शोर को कम कर शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करता है. कम लेटेंसी के कारण गेमिंग के लिए यह ईयरबड्स एक बेहतरीन विकल्प हैं.
यह भी पढ़ें: नए साल में फ्लाइट के ‘लगेज रूल्स’ में बड़ा बदलाव, जानें क्या है नियम
- Noise Buds Trooper
कीमत: ₹999
Noise Newly Launched Buds Trooper उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जिन्हें लंबे प्लेटाइम और हाई क्वालिटी ऑडियो की जरूरत है. ये 45 घंटे का प्लेटाइम देते हैं. ये 10 मिनट चार्ज करने पर 150 मिनट तक चल सकते हैं. लेटेंसी बहुत कम होने के कारण, ये विजुअल और ऑडियो को पूरी तरह सिंक में रखते हैं. ENC तकनीक के साथ ये ईयरबड्स बाहरी शोर को भी कम करते हैं.