रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने-चांदी की खरीदारी कम; जानिए MP में क्या है रेट
मध्य प्रदेश में सोने की कीमतों में आज गिरावट वहीं चांदी के भाव में उछाल आया.
Gold Price In MP: इंदौर के सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड स्तरों पर चल रहे सोने-चांदी में कुछ कम खरीदारी देखी गई. मध्य प्रदेश में रातोंरात जहां सोने की कीमतें कम हो गईं, वहीं चांदी में आज उछाल देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर भारत सहित दुनिया भर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट हो रही है. वहीं दूसरी ओर सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है.
जानिए आज क्या है सोने-चांदी का रेट
भोपाल में सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 8,7260 रुपये था. वहीं मंगलवार यानी आज सोने का भाव घटकर घटकर 87150 हो गया है. जबकि सोमवार को चांदी एक लाख 12 हजार प्रति किलो की कीमत पर बिक रही थी. लेकिन मंगलवार को चांदी की कीमत में इजाफा हो गया. आज चांदी का भाव एक लाख से 13 हजार रुपये है.
ये भी पढे़ं: MP Weather: अगले तीन दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश; कई जिलों में बूंदाबांदी, पारा 3°से ज्यादा लुढ़का
इंदौर के सराफा बाजार में दिखी स्थिरता
इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता दिखाई दी. सोना केडबरी 88,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार हुआ. वहीं चांदी चौरसा 99,200 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिकी.
अंतराराष्ट्रीय तनाव के बावजूद बढ़ा दाम
इन दिनों भू-राजनीतिक तनाव लगातार बना हुआ है. इसके बावजूद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट नहीं हो रही है. दुनिया भर के केंद्रीय बाजार लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि कीमतें बढ़ने के कारण भारत में रिटेलर्स कम सोने-चांदी को कम खरीद रहे हैं.
टैरिफ वॉर के चलते दुनिया भर के बाजार गिरे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर शुरू करने के बाद लगातार दुनिया भर के शेयर बाजार गिरते दिखाई दे रहे हैं. डोनल्ड ट्रंप की तरफ से हर दिन नए ऐलान से बाजारों में अस्थिरता आ गई है. जिसके कारण दुनिया के केंद्रीय बैंक सोने-चांदी में खरीदारी कर रहे हैं. इस कारण सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दिखाई दे रहा है.