शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Google Pixel 9a, इस दिन होगी पहली सेल
Google Pixel 9a
Pixel 9a: हाल ही में Google ने Pixel 9a को लॉन्च किया. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. गूगल ने भारत में Pixel 9a की सेल डेट की घोषणा कर दी है. यह स्मार्टफोन 16 अप्रैल से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. गूगल ने Google Pixel 9a को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे.
इतना मिलेगा डिस्काउंट
लॉन्च ऑफर के तहत आपको इस फोन पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसकी कीमत कम हो जाएगी. सभी देशों में फोन अलग-अलग तारीखों पर मिलेगा, लेकिन भारतीय ग्राहकों के लिए यह 16 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Google Pixel 9a के दमदार फीचर्स
Google Pixel 9a में आपको कई दमदार फिचर मिलेंगे. फोन में 6.3 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा. जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट से स्मूथ स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें तो Google Tensor G4 चिपसेट मिलेगा. फोन में एंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा. जिसमें 7 साल तक के ओएस अपडेट की गारंटी आएगी.
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल होगा. शानदार सेल्फी कैमरा के साथ AI बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग का फिचर भी मिलेगा. इसके अलावा 5100mAh की दमदार बैटरी और 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: हर महीने 12 हजार रुपये जमा करके 25 साल में बन सकते हैं करोड़पति! जानिए कैसे