PAN Card 2.0: QR कोड के साथ नए पैन कार्ड जारी करेगी सरकार, क्या पुराने हो जाएंगे बेकार? जानिए पूरी डिटेल
PAN Card 2.0: पैन कार्ड, यानी देश में हर टैक्सपेयर की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा, अब एक नए और उन्नत स्वरूप में आने वाला है. मोदी सरकार ने पैन कार्ड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. जल्दी ही QR कोड से लैस पैन कार्ड जारी किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘PAN 2.0’ प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी. इस प्रोजेक्ट पर सरकार 1,435 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
डिजिटल अपग्रेड के साथ आएगा PAN Card
इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पैन कार्ड को एक डिजिटल अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा. इसे ‘PAN 2.0’ का नाम दिया गया है, जो आधुनिक तकनीक और मजबूत डिजिटल संरचना पर आधारित होगा.
Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA), chaired by Hon’ble PM Shri @narendramodi ji, approved the PAN 2.0 Project of the Income Tax Department, with a financial outlay of Rs. 1435 crore.
This project aims to drive a technology-driven transformation in taxpayer registration… pic.twitter.com/Au0hCzcC3i
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 25, 2024
मंत्री ने कहा, “पैन कार्ड हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, खासकर मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों के लिए. हमने इसके मौजूदा सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए ‘पैन 2.0’ को मंजूरी दी है. यह पूरी तरह पेपरलेस और ऑनलाइन होगा.”
कैसा होगा नया पैन कार्ड?
‘PAN Card 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा पैन कार्ड को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा. इसमें सुरक्षा और जानकारी के नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. इसके लिए QR कोड का उपयोग किया जाएगा, जो पैन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी को सुरक्षित और तुरंत सुलभ बनाएगा.
नए पैन कार्ड से क्या फायदे होंगे?
सरकार का उद्देश्य हर स्तर पर टैक्सपेयर्स को अधिक सुविधाएं देना है. QR कोड वाला पैन कार्ड कई फायदे प्रदान करेगा:
- टैक्स रिटर्न फाइलिंग और वित्तीय लेनदेन तेज और आसान होंगे.
- यह सभी सेवाओं के लिए सिंगल आईडी के रूप में काम करेगा.
- पैन कार्ड से होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी.
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: हिंसा भड़कता देख भाग गया था जफर अली, FIR में सामने आई जामा मस्जिद सर्वे की सारी बात…
क्या पुराने कार्ड बेकार हो जाएंगे?
नए पैन कार्ड बनवाने वालों को अब QR कोड वाले पैन कार्ड ही जारी किए जाएंगे. वहीं, मौजूदा पैन कार्ड धारकों के कार्ड को QR कोड वाले पैन कार्ड से अपग्रेड किया जाएगा. हालांकि, इसे अपग्रेड करने की प्रक्रिया और इसकी संभावित फीस के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.