कहीं कट तो नहीं गया लाडली बहना योजना से आपका नाम, ऐसे चेक करें स्टेटस

मध्य प्रदेश सरकार ने 2023 में शुरू की, जिसे लाडली बहना योजना के नाम से जाना जाता है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
Ladli Behna Scheme

लाडली बहना योजना

Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश सरकार ने 2023 में शुरू की, जिसे लाडली बहना योजना के नाम से जाना जाता है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. योजना का लाभ राज्य की 1.29 करोड़ से भी ज्यादा महिलाएं ले रही हैं.

क्यों हटाए जा रहे हैं कुछ नाम?

हालांकि, सरकार ने योजना के लाभार्थियों के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं. हाल ही में यह पाया गया कि कुछ महिलाएं इन पात्रताओं पर खरी नहीं उतर रही हैं, फिर भी उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है. ऐसे में सरकार ने इन अपात्र महिलाओं को चिन्हित करके योजना से बाहर करने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य है कि योजना का लाभ केवल जरूरतमंद और पात्र महिलाओं को मिले.

कैसे चेक करें अपना स्टेटस?

अगर आप लाडली बहना योजना की लाभार्थी हैं और जानना चाहती हैं कि आपका नाम सूची में है या नहीं, तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपना स्टेटस चेक कर सकती हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  1. सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    https://cmladlibahna.mp.gov.in
  2. होम पेज पर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करें.
  3. नया पेज खुलने पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी नंबर दर्ज करना होगा.
  4. फिर कैप्चा कोड भरें और ‘ओटीपी भेजें’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. उसे दर्ज करें और ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद आपकी आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी.

यह भी पढ़ें: Train-Flight Late: घने कोहरे ने धीमी की ट्रेन की रफ्तार, Low Visibility के कारण 400 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट

ज़रूर पढ़ें