Diwali 2024: धनतेरस पर कर रहे हैं सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग, तो जान लें अपने शहर का ताजा भाव

MCX पर आज सोना 260 रुपये महंगा होकर 78,827 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. सोने के रेट में ऊंचाई का स्तर 78,807 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था.
Gold

घनतेरस 2024

Diwali 2024: धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस साल भी इस खास मौके पर सोने और चांदी के दामों में उछाल देखा गया है. बाजार में सोने-चांदी की भारी मांग के कारण धनतेरस के दिन कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ है. जहां बीते दिनों इन कीमती धातुओं के दामों में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, वहीं आज इनके रेट बढ़ गए हैं.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना 260 रुपये महंगा होकर 78,827 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. सोने के रेट में ऊंचाई का स्तर 78,807 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था. वहीं, चांदी भी 332 रुपये महंगी होकर 97,756 रुपये प्रति किलो के रेट पर पहुंच चुकी है. इसका उच्चतम स्तर 97,850 रुपये प्रति किलो तक रहा.

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? जानें कब है दिवाली का शुभ मुहूर्त

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का ताजा रेट

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 650 रुपये बढ़कर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 600 रुपये महंगा होकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

मुंबई: मुंबई में 24 कैरेट सोना 650 रुपये बढ़कर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 600 रुपये महंगा होकर 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

चेन्नई: चेन्नई में 24 कैरेट सोना 650 रुपये बढ़कर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 600 रुपये महंगा होकर 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

कोलकाता: कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 650 रुपये महंगा होकर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 600 रुपये महंगा होकर 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

अन्य प्रमुख शहरों में सोने के रेट

– अहमदाबाद: अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 650 रुपये महंगा होकर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
– बेंगलुरु: बेंगलुरु में भी 24 कैरेट सोना 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
– अयोध्या: यहां 24 कैरेट सोने का भाव 650 रुपये बढ़कर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
– जयपुर: जयपुर में भी 24 कैरेट सोने का रेट 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
– हैदराबाद: हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 650 रुपये महंगा होकर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
– लखनऊ: लखनऊ में भी यही रेट बना हुआ है, 24 कैरेट सोना 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें