Pension Scheme: बीजेपी शासित इस राज्य में बुजुर्गों को मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन, आसान है आवेदन का तरीका

Pension Scheme: केंद्र हो या राज्य सरकार दोनों ही बुजुर्गों के लिए योजनाएं बनाई हुई है. इसी कर्म में बीजेपी शासित एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा पेंशन बुजुर्गों को दी जाती है.बीजेपी शासित इस राज्य का नाम हरियाणा है. जहां सबसे ज्यादा पेंशन बुजुर्गों को दी जाती है.
Pension Scheme

हरियाणा में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन दी जाती है

Pension Scheme: केंद्र की भाजपा सरकार हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. राज्य सरकार भी अपने लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिससे वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें. इसी कर्म में बुजुर्गों के लिए सरकार कई योजनाएं चलती है. केंद्र हो या राज्य सरकार दोनों ही बुजुर्गों के लिए योजनाएं बनाई हुई है. इसी कर्म में बीजेपी शासित एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा पेंशन बुजुर्गों को दी जाती है.

बीजेपी शासित इस राज्य का नाम हरियाणा है. जहां सबसे ज्यादा पेंशन बुजुर्गों को दी जाती है. इस पेंशन की राशि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हिसाब से दी जाती है. कुछ राज्यों में कम तो वहीं कुछ राज्य में ज्यादा. हरियाणा में सबसे ज्यादा है.

देश में सबसे ज्यादा पेंशन दिए जाने वाले राज्य हरियाणा में बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि को बढ़ाया है. पहले हरियाणा में बुजुर्गों को कम पेंशन दी जाती थी. जिसे बढ़ाकर अब हर महीने 3500 रुपये कर दिया गया है. जनवरी 2025 में ही इसमें बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. इस लिहाज से अब हरियाणा में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन मिलती है.

पेंशन के लिए आवेदन करना आसान

अगर आप ही हरियाणा के निवासी हैं तो आप भी इस पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता तय की गई है. उन पत्रताओं को पूरा कर बुजुर्गों को यह लाभ मिलता है. पेंशन के लिए पुरुषों की उम्र 60 साल या उससे ऊपर होनी जरूरी है. तो वहीं महिलाओं की उम्र 58 साल से या उससे ज्यादा होनी जरूरी की गई है.

यह भी पढ़ें: स्कूल जाते वक्त बच्ची को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हो गई मौत

इस योजना ा लाभ लेना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कर पड़ेगा. आवेदन करने के लिए हरियाणा सरकार की पेंशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in पर जाकर पेंशन के लिए आपको आवेदन करना होगा.

पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, निवास प्रमाण पत्र यह सभी डॉक्युमनेट्स अपलोड करने होते हैं.

ज़रूर पढ़ें