भारतीय रेलवे का शानदार ऑफर, अब टिकट बुकिंग पर 20% छूट, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Railway Festival Offer: छुट्टियों के मौसम में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. अब आने-जाने का टिकट साथ में लेने पर रिटर्न जर्नी के किराए में 20% तक की छूट मिलेगी.
Indian Railway

भारतीय रेलवे का यात्रियों के लिए तोहफा

Railway Festival Offer: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन (दिवाली और छठ जैसे अवसरों) के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक नई ‘राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम’ शुरू की है. इस योजना के तहत, यदि यात्री एक साथ आने और जाने की टिकट बुक करते हैं, तो रिटर्न यात्रा के बेस किराए पर 20% की छूट दी जाएगी. यह योजना प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बेहतर उपयोग और यात्रियों को किफायती यात्रा प्रदान करना है.

स्कीम की मुख्य विशेषताएं

छूट का लाभ: रिटर्न यात्रा के बेस किराए पर 20% छूट, जो केवल कन्फर्म टिकटों पर लागू होगी.
बुकिंग की शर्तें: दोनों टिकट (आने और जाने) एक ही यात्री के नाम, एक ही क्लास और एक ही ओरिजिन-डेस्टिनेशन जोड़ी के लिए होने चाहिए.

यात्रा अवधि

आने की यात्रा: 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025
वापसी की यात्रा: 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025
बुकिंग शुरू: 14 अगस्त 2025 से
कनेक्टिंग जर्नी फीचर: रिटर्न टिकट बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा, और इसे ‘कनेक्टिंग जर्नी’ फीचर के माध्यम से बुक किया जा सकता है.

स्कीम की शर्तें

कन्फर्म टिकट अनिवार्य: छूट केवल कन्फर्म टिकटों पर लागू होगी.
कोई रिफंड या बदलाव नहीं: इस स्कीम के तहत बुक किए गए टिकटों का रिफंड या संशोधन नहीं होगा.
अन्य छूट लागू नहीं: रेल यात्रा कूपन, वाउचर, पास, या PTO जैसी अन्य छूट सुविधाएं मान्य नहीं होंगी.
बुकिंग माध्यम: दोनों टिकट एक ही माध्यम (ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर) से बुक करने होंगे.
लागू ट्रेनें: यह स्कीम सभी ट्रेनों (विशेष ट्रेनों सहित) और सभी क्लास पर लागू होगी, लेकिन फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों पर नहीं.
बुकिंग प्रक्रिया: टिकट बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी. यात्री IRCTC की वेबसाइट या रिजर्वेशन काउंटर के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं.

योजना का उद्देश्य

रेल मंत्रालय के अनुसार, इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य त्योहारी सीजन में भीड़ को नियंत्रित करना, बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाना और ट्रेनों का कुशल परिचालन सुनिश्चित करना है. यह योजना यात्रियों को सस्ती दरों पर टिकट उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्टेशनों पर भीड़ को कम करने में मदद करेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस ऑफर से यात्रियों की भीड़ को अलग-अलग तारीखों में बांटा जा सकेगा, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक और आरामदायक होगी.

यह भी पढ़ें: ‘S-400 से हमने पाक के 5 जेट मार गिराए, 300 KM दूर से किया तबाह’, ऑपरेशन सिंदूर पर IAF प्रमुख का बड़ा बयान

यात्रियों के लिए फायदे

यह स्कीम विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी है जो त्योहारों के दौरान अपने गृहनगर की यात्रा करते हैं. 20% छूट के साथ, यात्रा न केवल किफायती होगी, बल्कि टिकट की उपलब्धता भी बढ़ेगी, जिससे यात्रियों को पीक सीजन में टिकट मिलने की समस्या से राहत मिलेगी.

ज़रूर पढ़ें