IRCTC को रेल नीर से हुई तगड़ी कमाई, झोली में आए 96 करोड़
रेल नीर
IRCTC ने साल 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों के अनुसार, कंपनी की आय में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है और मुनाफे में भी सुधार देखने को मिला है. खास बात यह है कि रेल नीर ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले पैकेज्ड पानी की बिक्री से भी कंपनी ने तगड़ी कमाई की है.
करोड़ों की कमाई
आईआरसीटीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने रेल नीर ब्रांड से कुल 96.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह आंकड़ा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 84.76 करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि रेल नीर से आईआरसीटीसी की कमाई में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है.
अगर पूरा कारोबारी साल 2025 (अप्रैल-दिसंबर) देखा जाए, तो कंपनी ने रेल नीर से कुल 298 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, इस दिसंबर तिमाही में रेल नीर से कंपनी को 11.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए बेहतरीन है ये निवेश योजना, ऐसे करें निवेश और पाएं बढ़िया रिटर्न
रेलवे बोर्ड की अहम भूमिका
रेलवे बोर्ड ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत रेल नीर प्लांट्स के लिए मुनाफे का रेश्यो 40:60 तय किया है. वहीं, डिपार्टमेंट की ओर से चलाए जा रहे प्लांट्स के लिए यह रेश्यो 15:85 रखा गया है. खास बात यह है कि आईआरसीटीसी ने 2012 के बाद से रेल नीर ब्रांड के तहत बेची जाने वाली पानी की बोतलों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.