Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए IRCTC ने तैयार किया लग्जरी टेंट, जानिए बुकिंग और किराए की जानकारी

Mahakumbh 2025: 45 दिनों के इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए IRCTC ने भी तैयारी की है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए IRCTC ने शानदार और लग्जरी टेंट तैयार किया है.
Mahakumbh 2025

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए IRCTC ने शानदार और लग्जरी टेंट तैयार किया है

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को लेकर तैयारी जोरो पर है. यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला-2025 के दौरान देश-विदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में VIP और VVIP मूवमेंट भी काफी ज्यादा होंगे. महाकुंभ मेला-2025, 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर महाशिवरात्रि के दिन यानी 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. 45 दिनों के इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए IRCTC ने भी तैयारी की है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए IRCTC ने शानदार और लग्जरी टेंट तैयार किया है. जिसकी बुकिंग कर आप महाकुंभ के दौरान प्रवास कर सकते हैं.

IRCTC की टेंट आधुनिक सुविधाओं से लैस

IRCTC द्वारा तैयार की गई टेंट सिटी प्रयागराज के नैनी के सेक्टर 25 अरैल रोड पर त्रिवेणी संगम से सिर्फ 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां प्रवास कर कुंभ ग्राम स्नान घाटों और अन्य स्थान तक पहुंचा जा सकता है. कुंभ ग्राम एक अत्याधुनिक आवासीय सुविधा है. जो विशेष रूप से पर्यटकों के लिए तैयार की गई है और सभी टेंट आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

जानें सुपर डीलक्स और विला टेंट की सुविधा

IRCTC द्वारा बने इस टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट है. जिसमें मौजूद बाथरूम में चौबीस घंटे चलने वाली गर्म और ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पूरे दिन रूम ब्लोअर, बेड लिनन, तौलिए और टॉयलेटरीज आदि आकर्षक टैरिफ पर हैं. जिसमें सभी भोजन शामिल हैं. विला टेंट के मेहमान अतिरिक्त रूप से एक अलग आरामदायक बैठने की जगह और टेलीविजन का आनंद भी ले सकते हैं.

कितना है किराया

इस पूरे इलाके को CCTV से सुरक्षित किया गया है. कुंभ ग्राम में श्रद्धालुओं की जरूरत के के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध रहेगी. IRCTC द्वारा तैयार किए गए इस टेंट के सुपर डीलक्स टेंट का 24 घंटे का किराया ₹18,000 है जबकि विला का किराया 24 घंटे के लिए ₹20,000 निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में कितने नंबर पर हैं CM विष्णु देव साय, ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ऐसे करें बुकिंग

अगर आप शाही स्नान के दिनों के अलावा इस टेंट को बुक करते हैं तो 10% का डिस्काउंट भी IRCTC की तरफ से दिया जाएगा. IRCTC ने बताया है कि IRCTC ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें