iPhone 17 सीरीज में होंगे बड़े बदलाव, दमदार कैमरा के साथ एल्युमिनियम फ्रेम्स की होगी वापसी, सामने आए लीक्स

iPhone 17 सीरीज
iPhone 17: एप्पल इस साल अपनी iPhone 17 सीरीज का लॉन्च कर सकती है. हालांकि, लॉन्च में अभी काफी समय बचा हुआ है. लेकिन अभी से नई सीरीज में मिलने वाले फिचर्स के दावे और लीक्स का दौर शुरु हो गया है. इन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि नए फोन के डिजाइन में मुल बदलाव किए जा सकते हैं. इसके साथ एक नई एयर फोन को भा लॉन्च किया जा सकता है.
iPhone 17 सीरीज में हो सकते हैं बड़ें बदलाव
iPhone 17 सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकेत हैं. कंपनी नई सीरीज में एक बार फिर एल्युमिनियम फ्रेम्स पर वापसी कर सकती है. साल 2023 में iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के साथ टाइटेनियम फ्रेम्स का इस्तेमाल शुरु किया था. लेकिन अब एल्युमिनियम फ्रेम्स की वापसी हो सकती है. इसके अलावा बैक पैनल से ग्लास की भी छुट्टी हो सकती है. और डुअल टोन फिनिश मिल सकती है.
iPhone 17 सीरीज के कैमरे में भी बड़े बदलाव देखने के मिल सकते हैं. इस बार कैमरा मॉड्यूल को बड़ा बनाया जा सकते है. जिससे तीन कैमरा एक साथ एक साइड में फिच हो सकें. इसके अलावा कैमरा लेंस को भी बदला जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Rail Neer पर संकट? अब ट्रेन में इन तीन कंपनियों का भी मिलेगा पानी, रेलवे ने 2027 तक के लिए दिया कॉन्ट्रैक्ट
iPhone 17 एयर भी होगा लॉन्च
iPhone 17 सीरीज में एप्पल अपने लैपटॉप्स की तर्ज पर iPhone 17 एयर भी लॉन्च कर सकती है. iPhone 17 एयर में दमदार फीचर्स दिए जाएंगे. इसकी कीमत कम हो सकती है. इसमें बड़ी बैटरी मिल सकती है. जो इसकी मोटाई पर असर डाल सकती है.