आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका! 50 रुपए बढ़े घरेलू LPG सिलेंडर के दाम
LPG सिलेंडर
LPG Price Hike: आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की गई है, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. सिलेंडर की नई कीमत 8 अप्रैल से लागू होगी यानी अब आपको एक सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे.
घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपए महंगा
देश की आम जनता को झटका लगा है. 8 अप्रैल से घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो जाएगा. सिलेंडर की कीमत में इस बढ़ोतरी का एलान करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे. आज ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में भी 2 रुपए की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है. बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.
सरकार ने क्या कहा?
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत उज्ज्वला योजना और नॉन-उज्ज्वला यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी. इस बारे में सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक-‘8 अप्रैल 2025 से LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की जा रही है. यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और नॉन-उज्ज्वला यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी.’
हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा?
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा-‘ LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी. उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए अब गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपए हो जाएगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को अब 803 की जगह 853 रुपए चुकाने होंगे. यह फैसला स्थायी नहीं है और इसकी समीक्षा हर 2 से 3 हफ्ते में की जाएगी.’
उन्होंने आगे यह भी कहा-‘पेट्रोल और डीजल पर जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है, उसका बोझ आम लोगों पर नहीं डाला जाएगा. यह बढ़ोतरी तेल कंपनियों को हुए 43,000 करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए की गई है, जो उन्हें गैस बेचने में हुआ है.’
ये भी पढ़ें- क्या कल से महंगा होगा पेट्रोल-डीजल? सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है. इस योजना का फायदा ग्रामीण इलाकों की गरीब महिलाओं को मिलता है.