MP NEET UG 2025 Counselling का शेड्यूल जारी, रजिस्टर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
MP NEET UG 2025
MP NEET UG 2025: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) के द्वारा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है. नीट यूजी एग्जाम में पास हो चुके छात्र काउंसलिंग के लिए डीएमई की ऑफिसियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in (https://dme.mponline.gov.in/Portal/Services/DMEMP/DMEhome.aspx) पर आज यानी 21 जुलाई से 29 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस वर्ष 14 जून को आए नतीजो में नीट यूजी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 12 लाख से अधिक है. काउंसलिंग में आवंटित होने वाली सीट छात्रों के नीट यूजी के स्कोर, आरक्षण नीति, उपलब्ध सीटों और प्राथमिकता के आधार जारी की जानी है.
मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के अंदर सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों को मिलाकर करीब 2700 एमबीबीएस सीटे उपलब्ध हैं. इनमें 17 सरकारी और 13 प्राइवेट कॉलेज का कोटा क्रमश: 1600 सीट और 1100 सीट है.
कैसे करें काउंसलिंग के लिए रजिस्टर
काउंसलिंग की रजिस्टर करने के लिए आप डीएमई की ऑफिसियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग विकल्प पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. अब आप अपना पसंदीदा कॉलेज सिलेक्ट करें, अपने मनचाहे कोर्स प्राथमिकता के अनुसार सिलेक्ट करें, और लॉक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके सबमिट करें.
यह भी पढ़ें: कब आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? जानें
काउंसलिंग शेड्यूल से जुड़ी तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 21 से 29 जुलाई, 2025
खाली सीटों की घोषणा – 28 जुलाई, 2025
आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट – 29 जुलाई, 2025
फाइनल खाली सीटों की लिस्ट- 30 जुलाई, 2025
स्टेट मेरिट लिस्ट – 30 जुलाई, 2025
विकल्प भरना और लॉक करना – 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2025
पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट- 6 अगस्त, 2025
कॉलेज में रिपोर्टिंग और वेरिफिकेशन- 7 से 11 अगस्त, 2025
एडमिशन कैंसिल करना- 7 से 16 अगस्त, 2025
अपग्रेडेशन का विकल्प – 7 से 16 अगस्त, 2025