अब नेटवर्क की नो टेंशन, ICR सर्विस के जरिए इमरजेंसी में भी होगी कनेक्टिविटी

Network Issue: मोबाइल में नेटवर्क की समस्या एक बड़ी प्रॉब्लम है. हर किसी को कभी न कभी नेटवर्क की दिक्कत से जूझना ही पड़ता है. मोबाइल नेटवर्क या सेलुलर नेटवर्क, एक दूरसंचार नेटवर्क है. यह वॉयस कॉल और डेटा ट्रांसफ़र के लिए ज़रूरी है. मोबाइल नेटवर्क, सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग और आपातकालीन सेवाओं जैसे कई […]
TRAI

ICR

Network Issue: मोबाइल में नेटवर्क की समस्या एक बड़ी प्रॉब्लम है. हर किसी को कभी न कभी नेटवर्क की दिक्कत से जूझना ही पड़ता है. मोबाइल नेटवर्क या सेलुलर नेटवर्क, एक दूरसंचार नेटवर्क है. यह वॉयस कॉल और डेटा ट्रांसफ़र के लिए ज़रूरी है. मोबाइल नेटवर्क, सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग और आपातकालीन सेवाओं जैसे कई कामों के लिए इस्तेमाल होता है. ऐसे में यदि आप भी फोन में नेटवर्क की समस्या से परेशान है तो यह खबर आप के लिए है.

ICR से अब सिग्नल न होने पर भी लगेगा कॉल

अगर आप बीएसएनएल, जियो या एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपके फ़ोन में नेटवर्क न होने पर भी दूसरे नेटवर्क से कॉल लग सकते हैं. यह सुविधा इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) कहलाती है. इस सुविधा के तहत, दूरसंचार ऑपरेटर अपने नेटवर्क को साझा करने, कवरेज का विस्तार करने और यह सुनिश्चित करने की अनुमति देता है. यूजर्स खास तौर पर इमरजेंसी के दौरान कनेक्टेड रह सकें.

कैसे काम करेगी ICR सर्विस

एक बार जब ICR इनेबल हुआ तो उसके बाद यूजर्स किसी भी उपलब्ध नेटवर्क को पकड़कर कॉल कर सकते हैं चाहे उनका नेटवर्क ऑपरेटर कोई भी हो. इसके लिए कोई अलग से पैसा भी नहीं देना पड़ता है. हालांकि ICR सर्विस आपको हमेशा नहीं मिलेगी. इसको Department of Telecommunications आपातकाल में ही इनेबल करेगा.

यह भी पढ़ें: बीमारी के समय हॉस्पिटल में ऐसे यूज करें आयुष्मान कार्ड, ये है क्लेम करने का सबसे आसान तरीका

उदाहरण के लिए पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु में आए तूफान के दौरान इस व्यवस्था को स्टार्ट किया गया था. ICR के होने से तमिलनाडु के प्रभावित लोग तो आपस में बातचीत कर ही पा रहे थे. साथ ही उस समय जो भी यूजर भले वो दूसरे राज्य के हों, अगर तमिलनाडु में थे तो उनके लिए भी ICR काम कर रहा था. मतलब अब इमरजेंसी में भी कनेक्टिविटी का जुगाड़ रहेगा.

ज़रूर पढ़ें