अब आसानी से अपडेट होगी प्रोफाइल, नहीं देना पड़ेगा कोई डॉक्यूमेंट, EPFO ने नियमों में किया बदलाव

EPFO ने प्रोफाइल अपडेट प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. सदस्य अब बिना दस्तावेज़ जमा किए नाम, जन्म तिथि, जेंडर, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, जीवनसाथी का नाम और एंट्री और एग्जिट की तारीख को अपडेट कर सकते हैं.
EPFO

EPFO

EPFO ने अपने सदस्यों को राहत देने और प्रोफाइल अपडेट प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब कर्मचारी बिना किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता के अपनी EPF प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं. यह नया प्रावधान उन 3.9 लाख सदस्यों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिनकी पेंडिंग रिक्वेस्ट लंबे समय से अटकी हुई थी. अब वे पेंडिंग रिक्वेस्ट को कैंसिल कर नए सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत उन्हें दोबारा जमा कर सकते हैं.

कौन-कौन सी जानकारी अपडेट कर सकते हैं?

EPFO ने प्रोफाइल अपडेट प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. सदस्य अब बिना दस्तावेज़ जमा किए नाम, जन्म तिथि, जेंडर, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, जीवनसाथी का नाम और एंट्री और एग्जिट की तारीख को अपडेट कर सकते हैं.

किसे मिलेगी यह सुविधा?

यह सुविधा उन सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी, जिनका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आधार से वेरीफाई है. पहले बदलाव के लिए एम्पलॉयर से वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती थी, जिसमें 28 दिन तक का समय लग जाता था. नए नियम से यह प्रक्रिया तेज और सरल हो गई है. अब 45% रिक्वेस्ट सदस्य स्वयं अप्रूव कर सकते हैं, जबकि 50% रिक्वेस्ट को नियोक्ता की मंजूरी से पूरा किया जा सकता है.

आधार और पैन लिंक करना जरूरी

सदस्यों को ध्यान रखना होगा कि उनका आधार और पैन उनके EPF खाते से लिंक होना चाहिए. यह किसी भी अपडेट के लिए अनिवार्य है. अगर यह लिंक नहीं है, तो प्रोसेस में देरी हो सकती है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा समय में 27% शिकायतें प्रोफाइल और KYC से संबंधित हैं. यह नया सिस्टम इन शिकायतों को कम करने में मदद करेगा. प्रोफाइल अपडेट के लिए अब दस्तावेज़ जमा करने और नियोक्ता की मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: यूनिक डिजाइन और हाई-एंड फीचर्स के साथ iphone 16 को टक्कर देगा Nothing Phone 3, सामने आए लीक्स

कैसे करें प्रोफाइल अपडेट?

EPFO पोर्टल पर अपनी जानकारी अपडेट करने का तरीका बेहद आसान है. नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. EPFO के पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
  2. अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करें.
  3. लॉगिन के बाद, ऊपर दिए गए ‘Manage’ टैब पर क्लिक करें.
  4. जानकारी अपडेट करने के लिए ‘Modify Basic Details’ विकल्प चुनें.
  5. आधार कार्ड के अनुसार मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  6. अगर आवश्यक हो, तो सहायक दस्तावेज़ (आधार, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र) अपलोड करें.

ज़रूर पढ़ें