अब PF के पैसे निकालने के लिए नहीं करनी होगी माथा-पच्ची, ATM के जरिए हो जाएगा काम!
PF Withdrawal: अब आप अपने पीएफ फंड को एटीम कार्ड से निकाल पाएंगे. यह कदम पीएफ खाताधारकों को बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में बड़ा बदलाव हो सकता है. इस नई प्रणाली के लागू होने के बाद, ईपीएफओ खाताधारक आसानी से अपनी जमा राशि का कुछ हिस्सा एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे. इसके लागू होने में अभी समय लगेगा.
क्या एटीएम से पूरा पीएफ निकाल पाएंगे?
ऐसा माना जा रहा है कि ईपीएफओ सदस्य अपने प्रॉविडेंट फंड की कुल जमा राशि का केवल 50% ही एटीएम से निकाल सकेंगे. इसका मतलब है कि आप एटीएम कार्ड का उपयोग कर अपने पीएफ का पूरा पैसा नहीं निकाल पाएंगे.
इस योजना के तहत, यदि किसी ईपीएफओ सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो उनके नॉमिनी को भी एटीएम के जरिए राशि निकालने की सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा उन सदस्यों के लिए बड़ी राहत होगी, जिनके परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है.
सैलरी के आधार पर तय होगी सीमा
ईपीएफओ सैलरी के आधार पर पीएफ निकालने की सीमा तय कर सकती है.
- जिन सदस्यों की औसत मासिक सैलरी ₹15,000 से अधिक है, वे एटीएम के जरिए ₹7 लाख तक की राशि निकाल सकते हैं.
- जिनकी मासिक आय ₹15,000 से कम है, उनके लिए यह सीमा ₹5.5 लाख तक होगी.
कैसे काम करेगी नई प्रणाली?
एटीएम से पीएफ निकालने के लिए एक कार्ड जारी किया जा सकता है. इसके लिए ईपीएफओ अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अपडेट कर सकती है. फिलहाल, पीएफ क्लेम के निपटान में 7 से 10 दिन लगते हैं, लेकिन इस नई प्रणाली के लागू होने के बाद यह प्रक्रिया काफी आसान और तेज हो सकती है.
यह भी पढ़ें: इस जगह बिना हेलमेट के भी धड़ल्ले से चला सकते हैं बाइक! नहीं कटेगा चालान, जानिए क्यों और कहां लागू है यह नियम
नए सिस्टम लागू होने से होंगे ये फायदे
पीएफ राशि निकालने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. एटीएम के जरिए पैसे निकालने की सुविधा से सदस्यों को बैंक में लंबी कतारों से बचने में मदद मिलेगी. मृत सदस्य के नॉमिनी को तुरंत राशि उपलब्ध होगी, जिससे वित्तीय संकट से निपटने में मदद मिलेगी.