Share Market: NSE के सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन बदला; अब गुरुवार की जगह इस दिन होगी एक्सपायरी, जानें सारा अपडेट
NSE ने F&O की सभी वीकली एक्सपायरी का दिन गुरुवार से बदलकर सोमवार कर दिया है.
Nifty F&O Expiry Change: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन बदल दिया है. अब सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) की वीकली एक्सपायरी गुरुवार की जगह सोमवार को होगी. हालांकि इस नियम में बदलाव 4 अप्रैल से लागू होगा. इसके साथ ही निफ्टी की मंथली एक्सपायरी भी अब गुरुवार की जगह सोमवार को होगी.
मंथली एक्सपायरी भी सोमवार को होगी
NSE के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि निफ्टी की सभी मंथली एक्सपायरी भी सोमवार के बजाय गुरुवार को होगी. इसका मतलब यह हुआ की बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी नेक्स्ट 50 की एक्सपायरी भी अब सोमवार को होगी. मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए एक्सपायरी-डे को रिवाइज कर 03 अप्रैल 2025 (EOD) को न्यू-एक्सपायरी-डे कर दिया जाएगा।’
ये भी पढ़ें: विवाद बढ़ने के बाद अबू आजमी ने बयान वापस लिया; सपा नेता ने कहा था- औरंगजेब ने मंदिर बनवाए, क्रूर शासक नहीं था
लगातार टूट रहा है बाजार
शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है. निफ्टी, सेंसेक्स दोनों में ही बिकवाली जारी है. मंगलवार को लगातार 10वें दिन निफ्टी गिरकर बंद हुआ. निफ्टी में 36 अंकों की गिरावट देखी गई. मंगलवार को निफ्टी गिरकर 22082 पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 72990 के स्तर पर आ गया.
नहीं रुक रही FII की बिकवाली
भारतीय बाजारों में पिछले 5 महीनों से FII लगातार बिकवाली कर रहे हैं. जिसका असर शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. 2025 में FII 1.12 लाख करोड़ रुपये के शेयर्स बेच चुके हैं, जबकि केवल फरवरी महीने में ही 34,674 करोड़ करोड़ रुपये भारतीय बाजार से निकाल चुके हैं. गनीमत इस बात की है कि जहां एक तरफ FII की बिकवाली हो रही है, वहीं दूसरी ओर DII खरीदारी कर रहे हैं. अगर DII खरीदारी ना करते तो शेयर बाजार की स्थिति और भी ज्यादा खराब होती.