OpenAI ने 126 करोड़ में खरीदा Chat.com डोमेन, यह भारतीय शख़्स हुआ मालामाल

Chat.com इंटरनेट की दुनिया के सबसे पुराने डोमेन्स में से एक है, जिसे पहली बार सितंबर 1996 में रजिस्टर्ड किया गया था. पिछले साल धर्मेश शाह ने इस डोमेन को 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था.
Dharmesh Shah

धर्मेश शाह

OpenAI ने हाल ही में इंटरनेट के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित डोमेन में से एक Chat.com को अपने नाम कर लिया है. Chat.com एक बड़ा पॉपुलर वैनिटी डोमेन है. इस डील की कीमत 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक बताई जा रही है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 130 करोड़ रुपये के बराबर है. अब Chat.com को सीधे OpenAI के लोकप्रिय प्रोडक्ट ChatGPT के साथ रिडायरेक्ट किया जा चुका है. इस डोमेन को OpenAI ने HubSpot के को-फाउंडर और CTO, धर्मेश शाह से खरीदा है.

Chat.com का इतिहास

Chat.com इंटरनेट की दुनिया के सबसे पुराने डोमेन्स में से एक है, जिसे पहली बार सितंबर 1996 में रजिस्टर्ड किया गया था. पिछले साल धर्मेश शाह ने इस डोमेन को 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. शाह ने इस साल मार्च में बताया कि इस डोमेन को बेच दिया है, लेकिन खरीदार का नाम नहीं बताया था. हाल ही में शाह ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए इस डील की पुष्टि की, जिसमें OpenAI के CEO Sam Altman ने भी केवल “Chat.com” लिखकर इस हाई-प्रोफाइल डील की ओर इशारा किया.

OpenAI की ग्लोबल स्ट्रैटजी के तहत हुई खरीद

OpenAI ने Chat.com को अपनी एक ग्लोबल स्ट्रैटजी के तहत खरीद है. OpenAI इस डोमेन के जरिए ChatGPT को एक बड़े और नए ऑडियंस तक ले जाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में OpenAI ने GPT Search को भी लॉन्च किया है, जो उनके प्रोडक्ट्स के विकास की दिशा में एक और कदम है. Chat.com जैसे डोमेन के अधिग्रहण से यह साफ होता है कि OpenAI अपने प्रोडक्ट्स की पहुँच को अधिक आसान और आकर्षक बनाना चाहता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर सकें.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में 3 करोड़ रेल यात्रियों ने किया सफर

ज़रूर पढ़ें