Train Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगले 50 दिन तक वैष्णो देवी की यात्रा होगी प्रभावित, 65 ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे
Train Update: आने वाले दिनों में जो भी भक्त वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बनान रहे हैं वो जरा रुक जाएं. क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन पर जारी मरम्मत कार्य के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. इसी को ध्यान में रखते हुए Indian Railway ने ट्रेन रूटों में बदलाव और कैंसिल करने का फैसला लिया है. पुननिर्माण कार्य के कारण जो रूट प्रभावित हुई हैं उनमें पठानकोट, जम्मू, उधमपुर और कटड़ा शामिल है. इस रूट पर आने वाले रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है. जिस कारण वैष्णो देवी आने वाले यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस हुई रद्द
पठानकोट, जम्मू, उधमपुर और कटड़ा वाली रूटों के प्रभावित कोने के कारण भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अगले 50 दिनों तक के लिए रद्द करने की घोषणा की है. हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और कटड़ा के बीच चलने वाली मुख्य ट्रेन है. इसके रद्द रहने से माता वैष्णो देवी कटड़ा में माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
50 दिन तक 65 ट्रेनें रद्द
बता दें कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर इन दिनों मरम्मत कार्य चल रहे हैं. जिस कारण अगले 50 दिन तक 65 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कई रेल गाड़ियों को री-शेड्यूल भी किया गया है. जो जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से चलने की बजाय अन्य रेलवे स्टेशनों से चलेंगी.
रेलवे द्वारा लगातार कई तरह के विकास कार्य हो रहे हैं. जिस कारण ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया जा रहा है. कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया जा रहा है. उत्तर रेलवे के जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इसके कारण किउल-जसीडीह रेलखंड से गुजरने वाली हावड़ा-जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस 01 और 04 मार्च को रद्द रहेगी, जबकि जम्मू तवी-हावड़ा एक्सप्रेस 03 और 06 मार्च को नहीं चलेगी.
ऐसे में अगर आप भी किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर यात्रा करने वाले थे, या आपको हावड़ा-जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा करनी थी, तब आप इन तारीखों को इन ट्रेनों से यात्रा न करें नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Today Weather Update: शीतलहर के साथ आज घने कोहरे का रहेगा साया, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
इस-इस दिन होगी परेशानी
17 जनवरी से 28 फरवरी के बीच कई तारीखों पर हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन किया जाएगा. यह ट्रेन अब अपने गंतव्य स्थान जम्मू तवी नहीं पहुंचेगी. इसके पहले इस ट्रेन के परिचालन को बंद कर दिया जाएगा. हावड़ा जम्मू तवी एक्सप्रेस 17 जनवरी से 28 फरवरी के बीच जम्मू तवी के बजाय विजयपुर स्टेशन तक ही जाएगी. यह ट्रेन आगामी 17, 18, 21, 24, 25, 28 और 31 जनवरी, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25 और 28 फरवरी को अपने गंतव्य स्टेशन पर नहीं जाएगी.