PM किसान मानधन योजना से किसानों को मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन, ऐसे करें आवेदन
Kisan Mandhan Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां 50% से भी अधिक आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करती है. हालांकि, देश में अनेक किसान ऐसे हैं, जिनके पास सीमित जमीन होती है और वे खेती के जरिए पर्याप्त आमदनी नहीं जुटा पाते. ऐसे किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक है पीएम किसान मानधन योजना, जो किसानों को उनके बुढापे में आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. इसका उद्देश्य छोटे किसानों को बुढापे में आर्थिक मदद प्रदान करना है. यह योजना उन किसानों के लिए बनाई गई है जो सीमित संसाधनों के चलते पर्याप्त बचत नहीं कर पाते और बुढ़ापे में दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं.
किसे मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलती है. योजना में यदि कोई किसान 18 वर्ष की उम्र में आवेदन करता है तो उसे केवल 55 रुपये प्रति माह जमा करने होते हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, जमा राशि भी बढ़ती है. सरकार किसान द्वारा जमा की गई राशि के बराबर ही योगदान करती है.
आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक इनकम टैक्स देने वाला नहीं होना चाहिए और खाता ईपीएफओ, एनपीएस, और ईएसआईसी जैसी योजनाओं में नहीं होना चाहिए. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, एड्रेस प्रूफ, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक दस्तावेज हैं.
यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: दिसंबर में फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, देखें अब आपके शहर में कितनी है कीमत
योजना में आवेदन कैसे करें?
पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन करना बेहद आसान है. आवेदनकर्ता को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा:
1. आधिकारिक वेबसाइट [https://maandhan.in/](https://maandhan.in/) पर जाएं.
2. “सेल्फ एनरोलमेंट” पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
3. ओटीपी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
4. ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.