आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह है दमदार योजना, हर मिलेगा 500 रुपये का स्टाइपेंड

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक कौशल सम्मान योजना है, जिसके तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है.
PM Vsiwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्म योजना

Utility: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को साल 2023 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था. यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो पारंपरिक और कारीगरी से जुड़े व्यवसायों में संलग्न हैं. ऐसे लोगों को इस योजना के तहत रोजगार के मौके दिए जाते हैं. साथ स्किल डेवरप्मेंट की ट्रेनिंग भी दी जाती है.

क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक कौशल सम्मान योजना है, जिसके तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक व्यवसायों को प्रोत्साहन देना और ऐसे लोगों को सशक्त बनाना है जो पीढ़ियों से अपने कौशल के जरिए जीवन यापन कर रहे हैं.

योजना के लाभ

  1. स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग – योजना के तहत लाभार्थियों को 15 दिन की स्किल ट्रेनिंग दी जाती है. इस दौरान उन्हें हर दिन ₹500 का स्टाइपेंड भी मिलता है.
  2. टूल किट के लिए सहायता – ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लाभार्थियों को ₹15,000 की आर्थिक सहायता टूल किट खरीदने के लिए दी जाती है.
  3. बिना गारंटी के लोन – योजना के तहत लाभार्थियों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बिना किसी गारंटी के ₹3 लाख तक का लोन दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: एक साथ ले लिए कई लोन, EMI का बढ़ रहा है प्रेशर तो अपनाएं ये टिप्स

आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें