अब स्कैम कॉल्स पर लगेगी लगाम, बैंक के नाम पर फ्रॉड की पहचान के लिए RBI ने किए खास इंतजाम
RBI
RBI: बैंकिंग और फाइनेंशियल फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए RBI ने एक नई पहल की है. इसके तहत केंद्री य बैंक ने दो नंबर सीरीज जारी की हैं, जिनसे फ्रॉड्स को रोकने में मदद मिलेगी. पिछले कुछ सालों में आम लोगों के साथ होने वाली फ्रॉड की घटनाओं में बढोतरी देखने को मिली है. इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए RBI ने डेडिकेटेड फोन नंबर सीरीज लॉन्च की है. इन नंबरों से लोग स्कैमर्स को आसानी से पहचान पाएंगे.
कैसे काम करेंगे नंबर?
RBI की गाइडलाइन के अनुसार, अब बैंक अपने कस्टमर्स से संपर्क करने के लिए केवल दो तरह के नंबर का इस्तेमाल करेंगे, जिससे स्कैमर्स को पहचानने में आसानी होगी. बैंक अब किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए ‘1600’ से शुरु होने वाले नंबर का ही इस्तेमाल करेंगी. इसके साथ ही मार्केटिंग के लिए ‘140’ से शुरु होने वाले नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा. RBI के निर्देशों के अनुसार सभी की वित्तीय संस्थानों को इस सुविधा को 31 मार्च 2025 से पहले तक लागू करना होगा.
ऐसे चलेगा स्कैमर का पता
इस सुविधा के शुरु होते ही लोग स्कैमर्स और लैजिट फाइनेंशियल इन्स्टिट्यूशन में आसानी से फर्क कर पाएंगे. लोग नंबर की शुरुआती अंकों से फ्रॉड का पता कर पाएंगे. अगर आपको लेन-देन के लिए किसी की फोन आता है और नंबर की शुरुआत में ‘1600’ नहीं तो समझ जाइए की वो स्कैमर का कॉल है. इसी तरह अगर आपको पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, या बीमा के लिए किसी की फोन आता है और नंबर की शुरुआत में ‘140’ नहीं तो समझ जाइए की वो स्कैमर का कॉल है.
यह भी पढ़ें: Reliance जियो की ब्लॉकचेन में एंट्री, लॉन्च किया ‘Jio Coin’ टोकन