Reliance जियो की ब्लॉकचेन में एंट्री, लॉन्च किया ‘Jio Coin’ टोकन
मुकेश अंबानी
Jio Coin: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने हाल ही में वेब-3 और ब्लॉकचेन में एंट्री कर ली है. जियो ने ‘जियो कोइन’ लॉन्च किया हैं, जो पॉलीगन लैब के नेटवर्क प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. बेंगलुरु की ब्लॉकचेन कंपनी पॉलीगन से साथ रिलायंस जियो अपने 450 मिलियन यूजर्स के लिए ब्लॉकचेन सर्विस प्रदान करने वाली है. यूजर्स इन कॉइन्स का इस्तेमाल रिलायंस इकोसिस्टम में कर पाएंगे.
क्या है जियो कॉइन?
जियो कॉइन एक क्रिप्टो टोकन है. शुरुआती जानकारी के अनुसार जियो कॉइन पॉलीगन लैब के ब्लॉकचेन नेटवर्क प्लेटफॉर्म पर वेस्ड है. यूजर्स इसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर रिलायंस इकोसिस्टम में कर पाएंगे. इसके जरिए यूजर्स जियो मोबाइल रिचार्ज, रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग, जियोमार्ट और रिलायंस गैस स्टेशनों पर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
कैसे मिलेंगे जियो कॉइन?
जियोस्फीयर जो कि जियो प्लेटफॉर्म का ही एक वेब ब्राउज़र है. यूजर्स अपने भारतीय मोबाइल नंबर का उपयोग करके जियो प्लेटफॉर्म वेब ब्राउज़र पर विभिन्न मोबाइल या इंटरनेट-आधारित ऐप का उपयोग करके जियोकॉइन कमा पाएंगे हैं. ये कॉइन यूजर्स के पॉलीगन वॉलेट में जमा होंगे. कंपनी ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि यूजर्स इन जियोकॉइन्स को कैसे रिडीम या उपयोग कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: अब नेटवर्क की नो टेंशन, ICR सर्विस के जरिए इमरजेंसी में भी होगी कनेक्टिविटी
क्रिप्टो वर्ल्ड पर पडेगा बड़ा प्रभाव
जियो के योकॉइन लॉन्च होने के बाद क्रिप्टो की दुनिया में एक महत्वपूर्ण विकास साबित हो सकता है. दुनियाभर में क्रिप्टो के 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. वहीं रिलायंस जियो के 450 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. इस कॉइन के आने से भारत में क्रिप्टो और ब्लॉकचेन एक घरेलू नाम बन सकता है और ये क्रिप्टो पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है.