Rule Change: गैस सिलेंडर से कर्मचारियों का DA तक, 1 सितंबर से होंगे ये बड़े बदलाव
Rule Change: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर की शुरुआत होने वाली है. यह महीना वित्तीय तौर पर बहुत अहम है. 1 सितंबर से देश में 6 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जो सीधे आम लोगों की जेब पर असर डालने वाले हैं. ऐसे में आपके रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड तक के नियम बदल जाएंगे. साथ ही सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी सरकार द्वारा कुछ खास ऐलान किया जा सकता है.
LPG की कीमतों में बड़े बदलाव
गौतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की वृद्धि हुई थी, जबकि जुलाई में इसकी कीमत में 30 रुपये की कमी आई थी. इसी कड़ी में इस बार भी सितंबर महीने में बड़े बदलाव की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Driving License: भारत में कैसे बनता है ड्राइविंग लाइसेंस? जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
फर्जी कॉल से जुड़ा नया नियम
टेलीकॉम नियामक ट्राई द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, अगले महीने से फर्जी कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के लिए नया नियम लागू होगा. टेलीकॉम नियामक ट्राई द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे फर्जी कॉल्स और मैसेज को ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें. बता दें कि यह नियम 30 सितंबर तक लागू होगा. ये बदलाव आपके खर्चों और वित्तीय योजनाओं पर प्रभाव डाल सकते हैं, इसलिए इन पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है.
क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव संभव
1 सितंबर से HDFC बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स की लिमिट तय कर दी है. ग्राहक अब हर महीने केवल 2,000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स ही प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, थर्ड पार्टी ऐप्स से एजुकेशनल पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा.
IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी बदलाव करेगा. UPI और अन्य प्लेटफॉर्म पर RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी समान रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. वहीं न्यूनतम देय राशि को कम किया जाएगा और पेमेंट की तारीख 18 दिन से घटाकर 15 दिन की जाएगी.
यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर के साथ 10 लाख रुपये का बीमा देती हैं कंपनियां, हादसे के बाद ऐसे कर सकते हैं क्लेम
महंगाई भत्ता
सितंबर में केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, सरकारी कर्माचारियों के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है. मौजूदा महंगाई भत्ता 50% है, जिसे 3% बढ़ाकर 53% किए जाने की आशंका है. यह बढ़ोतरी कर्मचारियों की आय पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी.
हवाई ईंधन की कीमतों में बदलाव
वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ-साथ हवाई ईंधन यानी ATF और सीएनजी-पीएनजी की दरों में भी एक बदलाव हो सकता है. जो बदलाव 1 सितंबर से लागू होने की आशंका है. बता दें तेल कंपनियां हर महीने इन ईंधनों की कीमतें संशोधित करती हैं.