SBI ने शुरू की ‘हर घर लखपति’ स्कीम, हर महीने छोटे निवेश से मिलेगा बड़ा मुनाफा

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए ‘हर घर लखपति’ नाम की एक RD स्कीम लॉन्च की है, जिसका मकसद हर महीने छोटा निवेश करके एक बड़ी रकम इकठ्ठा करना है. और अपने ग्राहकों को लखपति बनाना है.
Har Ghar Lakhpati Scheme

हर घर लखपति स्कीम

Har Ghar Lakhpati Scheme: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए ‘हर घर लखपति’ नाम की एक RD स्कीम लॉन्च की है, जिसका मकसद हर महीने छोटा निवेश करके एक बड़ी रकम इकठ्ठा करना है और अपने ग्राहकों को लखपति बनाना है.

ये स्कीम उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद जो हर महीने अपनी सैलरी से एक नियमित पैसा बचाते है. नियमित हर महीने सेविंग को एक निश्चित इंटरेस्ट और एक निश्चित समय के लिए निवेश करना चाहते है. यहां आपको बताएंगे कि एसबीआई की ‘ हर घर लखपति स्कीम ’ आपको कैसे फायदा पहुंचाएगी.

SBI ‘हर घर लखपति’ स्कीम के फायदे

इस योजना के तहत ग्राहक 3 से 10 साल तक फ्लेक्सिबल टाइम पीरियड के लिए मंथली सेविंग कर सकते है और एक मुश्त एक बड़ी रकम जुटा सकते है.जिसका उपयोग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई या अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता हैं. इसमें सीनियर सिटिजंस को और भी ज्यादा फायदा होने वाला है, क्योंकि आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज उन्हें मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अब सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को मिलेगा 1.5 लाख तक का Cashless इलाज

10 साल के बच्चें का भी खुल सकता है खाता

‘हर घर लखपति’ स्कीम में बच्चों से लेकर सीनियर सिटिजंस तक इस योजना में अपना खाता आसानी से ओपन करा सकते हैं. योजना की नियम व शर्त यह है कि इसमें 10 साल या उससे अधिक के ऐसे बच्चे जो अपना साइन कर सकते हैं, वो पात्र हैं, जबकि छोटे बच्चों का खाता माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें