इस योजना में निवेश करने पर 21 साल की उम्र में बेटी को मिलेंगे ढेरों पैसे, शादी हो या पढ़ाई.. नहीं होगी टेंशन!
सुकन्या समृद्धि योजना
Sukanya Samriddhi Yojana: एक पिता को अपनी बेटी की शादी के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा कर पैसे जोड़ने पड़ते हैं. वह पाई-पाई जोड़कर बेटी की शादी करता है. लेकिन अब इस योजना से बेटियों के लिए पिता की पैसों की चिंता दूर हो जाएगी. पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना से एक पिता अपनी बेटी की शादी और पढ़ाई के लिए आसानी से पैसे जोड़ सकता है. इस योजना में 15 साल तक निवेश करना होता और बेटी की उम्र 21 साल होने पर पूरा अमाउंट दिया जाएगा.
क्या है सुकन्या योजना
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का आवेदन किया जाता है. इस योजना में अकाउंट खोलने के बाद 15 साल तक निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद 21 साल की उम्र में यह मैच्योर हो जाती है. सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाले ब्याज की हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है.
कितना मिलेगा ब्याज
योजना में एक साल में निवेश किए गए पैसों पर साल में 8.2 प्रतिशत का कम्पाउंड इन्ट्रेस्ट मिलता है. अगर आप सुकन्या समृद्धि खाते में हर महीने 1,000 रुपये जमा कराते हैं, तो 15 साल में कुल निवेश राशि 1,80,000 रुपये हो जाएगी. अगर मैच्योरिटी पर ब्याज दर 8.2 फीसदी भी मानकर चले तो मैच्योरिटी तक बेटी के लिए 5,39,000 का बड़ा फंड तैयार हो जाएगा. जिससे उसकी पढ़ाई और शादी में पैसों का उपयोग किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में किन लोगों को गवाह नहीं बनाया जा सकता, जानें नियम
मिलेंगे कई फायदे
इस योजना के तहत इनकम टैक्स में 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट भी मिलती है. योजना के तहत 1000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक हर साल निवेश कर सकते हैं. इसमें अकाउंट खुलवाते समय आपकी बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए और एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है.