भारत सरकार की ये Health Care Schemes जरूर लें, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Health Care Schemes: PMJAY योजना केंद्र सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी योजना है. PMJAY का फुल फॉर्म 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' है.
Health Care Schemes

स्वास्थ्य योजना

Health Care Schemes: आज के समय में हम जिस तरह से बीमारियां बढ़ रही है, ऐसे में हेल्थ केयर योजनाएं हमें लेनी ही चाहिए. कई प्राइवेट स्कीम तो है ही इसके साथ साथ कई सरकारी योजनाएं भी हैं जो काफी अच्छे और फायदेमंद भी हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही हेल्थ से जुडी कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक है PMJAY योजना.

PMJAY योजना केंद्र सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी योजना है. PMJAY का फुल फॉर्म “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” (Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) है. जो कि भारत सरकार की बेहतर स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है.

क्या है PMJAY?

भारत सरकार की यह योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. जये योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सेकंडरी और Tertiary स्वास्थ्य सेवा के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. इस योजना का उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच प्रदान करना है. इस योजना के तहत लाभार्थी सूचीबद्ध और संबंधित अस्पतालों में कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते हैं.

प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगी सुविधा

बता दें कि केंद्र सरकार की इस योजना की शुरूआत 23 सितंबर 2018 को हुई थी. यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का वित्तीय कवर प्रदान करती है. PMJAY को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा था कि इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल होंगी. इसके अलावा निजी यानी प्राइवेट अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें: बार-बार बिहार क्यों जा रहे हैं राहुल गांधी? सियासी मायने को ऐसे समझिए

इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक कार्ड दिए गए हैं. जिसमें QR कोड है. योजना से जुड़े 2.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर हैं. देश भर में योजना की जानकारी के लिए स्थापित किए गए हैं.

योजना में नेशनल हेल्थ एजेंसी ने 14,000 आरोग्य मित्रों को अस्पतालों में तैनात किया गया है जो कि हर वक्त लाभार्थियों की मदद के लिए तैनात रहते हैं.

ज़रूर पढ़ें