Tata Motors: 8.6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार, मार्केट में आई टाटा की नई इलेक्ट्रिक Curvv EV कार, जानें कीमत
Tata Motors: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस महीने एक और नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दिया है. ये टाटा मोटर्स की सबसे स्टाइलिश कार है, जो Tata Curvv EV के नाम से भारतीय बाजारों में उपलब्ध है. बता दें कि टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को स्टाइलिश लुक, काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स, पावरफुल बैटरी, धांसू रेंज और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये तय की गई है. टाटा मोटर्स के मुताबिक, इस कार केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए ख़ास तौर पर काम किया गया है. टाटा ने अपने अन्य मॉडलों के ही तरह इस एसयूवी को भी सेफ बनाने की पूरी कोशिश की है.
यह भी पढ़ें- Electric Tractor: भारत में लॉन्च हुआ पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जाने कीमत और फीचर्स
जानिए क्या-क्या हैं फीचर्स
टाटा कर्व ईवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें दो अलग-अलग 55kWh और 45kWh की बैटरी पैक का विकल्प दिया है. साथ ही कंपनी ने कार में फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया है. टाटा मोटर्स के मुताबिक, 1.2C चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद इस कार को महज 15 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि ये कार आपको 150 किमी की रेंज देगी. वहीं बैटरी को 70kW के चार्जर से महज 40 मिनट में ही 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी.
8.6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किमी\घंटे की रफ्तार
टाटा कर्व ईवी कार में कंपनी ने 123kW की क्षमता का लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कार की सेफ्टी की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस कार में ADAS फीचर्स दिया गया है.
इसके अलावा 6 स्टैंडर्ड एयरबैग, ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एक प्रीटेंशनर, एक ISOFIX चाइल्ड सीट, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ESP, इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को हिमालय की गोद में बसे संदक्फू जैसे दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जो 11,930 फीट ऊंची है, उसपर टेस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें- Jio Recharge Plan: सिर्फ 198 में अनलिमिटेड 5G डेटा, जियो ने लॉन्च किया ये धमाकेदार रिचार्ज प्लान
जानें कार की कीमत
कार की कीमत की बात करें तो, टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव 45 kWh बैटरी बैक वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रूपए है. वहीं टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये है. अगर हम टाटा कर्व ईवी अकॉम्प्लिश्ड 45 kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 18.49 लाख रुपये और टाटा कर्व ईवी अकॉम्प्लिश्ड प्लस एस 45 kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 19.29 लाख रुपये है.