Train Cancelled: ट्रेन से सफर करने वाले यात्री हो सकते हैं परेशान, रेलवे ने रद्द की 50 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train Cancelled: भारतीय रेलवे द्वारा रोज हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है. जिसमें करोड़ों लोग सफर करते हैं, ल्व्कीन रेलवे रोजाना अपने किसी न किसी रूट पर ट्रैक मेंटेनेंस का काम करता रहता है.
Chhattisgarh News

प्रतीकात्मक चित्र(फोटो- सोशल मीडिया)

Train Cancelled: देश में रेलवे यातायात का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है. भारत में रोजाना रेलवे से लगभग ढाई करोड़ यात्री अपना सफर पूरा करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से अलग अलग कारणों से भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनें या तो कैंसिल कर दी जाती हैं या फिर टाइमिंग में बदलाव कर दिया जाता है.

बता दें कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में भारतीय रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया था. एक बार फिर रेलवे द्वारा कुछ ऐसे ही बदलाव किए गए हैं. कुछ ट्रेनों को अगले महीने तक के लिए रद्द कर दिया गया है, तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है. अगर आप भी अगले महीने तक ट्रैन से सफर करने वाले हैं तो इस हफ्ते सफर करने वाले हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद अहम है.

क्यों रद्द हो रहीं ट्रेनें

भारतीय रेलवे द्वारा रोज हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है. जिसमें करोड़ों लोग सफर करते हैं, ल्व्कीन रेलवे रोजाना अपने किसी न किसी रूट पर ट्रैक मेंटेनेंस का काम करता रहता है. ट्रेक मेंटेनेंस के लिए उस रूट की ट्रेनों को रोकना पड़ता है. भारतीय रेलव प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल लाइन पर इंटरलॉकिंग और प्री-नाॅन इंटरलॉकिंग की वजह से 50 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 51885 बीना-दमोह पैसेंजर, जो बीना जंक्शन से चलती है, उसे 25 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 51886 दमोह-बीना पैसेंजर, जो दमोह से चलती है, उसे 26 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 06621 बीना-कटनी मेमू, जो बीना जंक्शन से चलती है, उसे 26 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 11602 कटनी-बीना मेमू, जो कटनी जंक्शन से चलती है, उसे 26 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस, जो कोटा जंक्शन से चलती है, उसे 24 अगस्त और 1 सितंबर और 8 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस, जो दानापुर जंक्शन से चलती है, उसे 25 अगस्त और 2 सितंबर और 9 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, जो रीवा से चलती है, उसे 5, 8, 10 और 12 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 11704 डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस, जो आंबेडकर नगर से चलती है, उसे 6, 9, 11 और 13 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, जो भोपाल से चलती है, उसे 28 अगस्त और 11 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, जो सिंगरौली से चलती है, उसे 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस को 28 अगस्त और 4, 11 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस को 29 अगस्त और 5, 12 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस को 9 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस को 11 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस को 5 और 11 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर वीकली एक्सप्रेस को 7 और 14 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस को 30 अगस्त को रद्द किया गया है.cancelled trains list
  • ट्रेन नंबर 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस को 1, 6 और 8 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस को 31 अगस्त और 7 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस को 5 और 7 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस को 24 और 31 अगस्त को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 19659 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को 25 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस को 26 अगस्त 2 और 9 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस को 29 अगस्त 5 और 12 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 20471 लालगड़-पुरी एक्सप्रेस को 8 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस को 11 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22408 निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस को 27 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22407 अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 29 अगस्त और 5 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस को 3 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 11450 श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस को 11 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22167 सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 4 और 8 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस को 9 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 00864 अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 12 सितंबर को रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 12550 उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस को 12 सितंबर को रद्द किया गया है.

ज़रूर पढ़ें