इन 3 दिनों में Aadhar को फ्री में करें अपडेट, नहीं तो देनी पड़ेगी मोटी फीस
Aadhaar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बताया था कि Aadhaar कार्ड धारक निश्चित डेड लाइन तक अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि, बायोमेट्रिक, एड्रेस सहित दूसरे अपडेट फ्री में करा सकते हैं. अब ये डेड लाइन खत्म हो जाती है तो आधार अपडेट करवाने के लिए मोटी रकम देनी पड़ेगी. UIDAI द्वारा जारी डेडलाइन अब पास आ गई है. अगर आप भी अपना आधार फ्री में अपडेट कराना चाहते हैं तो अब मात्र 3 दिन का समय बाकी है.
अपने आधार कार्ड में आप अगर एड्रेस, बायोमेट्रिक और जन्मतिथि सहित कोई भी चीज फ्री में अपडेट करवाना चाहते हैं तो इस बारे में पूरी डिटेल जान लें. आप चाहे तो घर बैठे ही ऑनलाइन अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करा सकते हैं.
कब तक फ्री में होगा आधार अपडेट
UIDAI के मुताबिक 14 दिसंबर की रात 12 बजे तक MyAadhaar पोर्टल के जरिए आधार धारक अपना कार्ड फ्री में अपडेट करा सकते हैं. अगर इसके बाद आप आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको आधार केंद्र पर जाना होगा और वहां UIDAI द्वारा तय की गई फीस भी देनी होगी.
इसके साथ ही आप भुवन आधार पोर्टल से GPS के जरिए भी अपने आसपास का आधार नामांकन केंद्र खोज सकते हैं. अगर इसमें दिक्कत आए तो आप शहर के पिन कोड के जरिए भी आधार नामांकन केंद्र खोज सकते हैं. यहां जाकर आप जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NIA ने किया गिरफ्तार तो मस्जिदों से होने लगा अनाउंसमेंट, जानें कौन है खालिद नदवी, जिसे छुड़ाने के लिए उमड़ी भीड़
ऐसे ऑनलाइन अपडेट करें अपना आधार
- सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के साथ लॉग इन करें.
- होम पेज पर “Aadhaar Update” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर अपडेट करने के लिए जरूरी जानकारी दर्ज करें.
- अपडेट से जुड़े डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- “I verify that the above details are correct” के चेकबॉक्स पर टिक करके सबमिट करें.
- फिर आपको एक 14 डिजिट का अक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा.
- इसी नंबर से आप अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.