कहीं आपका भी UPI बंद तो नहीं हो रहा? इन मोबाइल नंबरों से नहीं कर पाएंगे पेमेंट, जानें कैसे पाएं छुटकारा

UPI Rule: डिजिटल लेनदेन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 मार्च तक अपने डेटाबेस को अपडेट करने को कहा है. जिसके बाद बंद मोबाइल नंबर्स का उपि पेमेंट बंद कर दिया जाएगा.
UPI Payment

अगले हफ्ते से बंद हो जाएगा UPI पेमेंट!

UPI Rule: आज कल Digital Payment हर कोई यूज कर रहा है. सब्जी वालों से लेकर बड़े बड़े बिजनेसमैन भी. मगर अब UPI ने नया रूल निकाला है. जिसके बाद कई लोगों का UPI पेमेंट बंद हो सकता है. अगर आप भी डिजिटल लेनदेन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 मार्च तक अपने डेटाबेस को अपडेट करने को कहा है. जिसके बाद बंद मोबाइल नंबर्स का UPI पेमेंट बंद कर दिया जाएगा.

अगले हफ्ते से बंद हो जाएगा UPI पेमेंट!

1 अप्रैल से इनएक्टिव मोबाइल नंबरों पर UPI पेमेंट सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया बंद कर देगी. लगातार बढ़ते साइबर अपराधों और दूसरे फ्रॉड को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. NPCI ने कहा है कि UPI से लिंक हुए उन मोबाइल नंबर्स को बैंक अकाउंट से हटा दिया जाएगा, जो काफी समय से बंद हैं.

मतलब की अब अगर आपका बैंक अकाउंट किसी इनएक्टिव नंबर के साथ लिंक है तो यह डिलीट कर दिया जाएगा. इसके बाद इनएक्टिव नंबर्स के जरिए UPI ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकेगा. NPCI का कहना है कि इनएक्टिव नंबरों के कारण UPI और बैंकिंग सिस्टम में तकनीकी खामी आ जाती है. इनएक्टिव नंबरों को टेलीकॉम ऑपरेटर किसी और यूजर्स को अलॉट कर देते हैं, जिससे फ्रॉड होने का खतरा बढ़ जाता है. अब NPCI ने सभी बैंकों और GooglePay और PhonePay जैसे सर्विस प्रोवाइडर्स को हर हफ्ते अपना डेटाबेस अपडेट करने को कहा है.

कैसे बचाएं अपना UPI ?

NPCI के इस कदम उन यूजर्स पर सबसे ज्यादा पड़ेगा, जिनका बैंक अकाउंट उनके पुराने और इनएक्टिव हो चुके मोबाइल नंबर से लिंक है. अगर आपका बैंक अकाउंट भी किसी पुराने या ऐसे नंबर से लिंक है, जो अब एक्टिव नहीं हैं तो बैंक अकाउंट के साथ अपना नंबर अपडेट कर लें. साथ ही इनएक्टिव नंबर को अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर एक्टिव किया जा सकता है. नंबर एक्टिव होने पर इस फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुई इस बलूच महिला को पाकिस्तान ने किया गिरफ्तार, बता दिया ‘आतंकवादी’

ज़रूर पढ़ें