रामलला के करने हैं दर्शन? IRCTC दे रहा है शानदार पैकेज, जानें किराया और सुविधाएं
IRCTC: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रतिदिन हजारों भक्त रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए IRCTC ने कम खर्च में यात्रियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज पेश किया है. इस पैकेज में यात्रियों के खाने-पीने से लेकर होटल में ठहरने तक की सुविधा शामिल है.
इस पैकेज का उद्देश्य कम खर्च में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम RAM LALLA DARSHAN AYODHYA है. इस पैकेज में एक रात और दो दिन की यात्रा शामिल है. इसका पैकेज कोड NDR012 है.
कब से होगी पैकेज की शुरुआत
IRCTC का यह खास टूर पैकेज 13 दिसंबर 2024 से दिल्ली से शुरू होगा. यह एक ट्रेन टूर पैकेज है जिसमें अयोध्या तक ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और बाकी स्थानों पर जाने के लिए कैब की व्यवस्था होगी.
पैकेज का कितना होगा किराया
- अकेले यात्रा करने पर: ₹16,020
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर: प्रति व्यक्ति ₹11,040
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर: प्रति व्यक्ति ₹9,510
यह भी पढ़ें: अगर बचना है 10 हजार के जुर्माने से तो अभी करें पैन कार्ड से जुड़ा यह काम
कितने दिनों का होगा पैकेज
यह ट्रिप पैकेज दो दिनों का है. यह टूर पैकेज हर शनिवार और रविवार के लिए उपलब्ध है, यानी आप इन दोनों में से किसी भी दिन का चयन कर सकते हैं. इस यात्रा में आपको सरयू घाट, रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी, और कनक भवन घूमने का मौका मिलेगा.