सोशल मीडिया पर शुरू हुआ Ghibli Style तस्वीरों का ट्रेंड, जानें कैसे बनती है ये इमेज

GPT-4o में नया इमेज जनरेटर फिचर है, जिससे किसी भी तस्वीर को Ghibli स्टाइल की तस्वीरे में बदला जा सकता है. इस स्टाइल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
Ghibli Style

Ghibli Style

Ghibli Style: सोशल मीडिया पर आजकर Ghibli स्टाइल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. लाखों युजर्स से लेकर कई बड़ी कंपनियां भी इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. इन तस्वीरों को ChatGPT के नए फीचर की मदद से बनाया जा रहा है. ChatGPT के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी Ghibli स्टाइल में तस्वीर पोस्ट की.

बता दें की हाल ही में ओपन एआई के ChatGPT ने नया अपडे़ट जारी किया है. GPT-4o में नया इमेज जनरेटर फिचर है, जिससे किसी भी तस्वीर को Ghibli स्टाइल की तस्वीरे में बदला जा सकता है. इस स्टाइल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. ये फीचर ChatGPT के प्रीमियम वर्जन में मिलता है. इसके के लिए हर महीने 20 डॉलर का भुगतान करना होगा.

क्या है Ghibli स्टाइल?

Ghibli, एक तरह का एनीमेशन और फिल्म मेकिंग का स्टाइल है. इसे Ghibli आर्ट भी कहा जाता है. Ghibli स्टाइल को जापानी फिल्म मेकर हयाओ मियाजाकी ने इस स्टाइल को तैयार किया है. इस तरह के एनिमेशन का खूब पसंद किया जाता है.

कैसे बनती है ये इमेज?

इस इमेज को बनाने के लिए GPT-4o के इमेज जनरेटर फिचर का इस्तेमाल करना होगा. इसमें आप अपनी तस्वीर के साथ Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने का प्रॉम्पट देना होगा. इसके बाद आपके पास इमेज तैयार हो कर आ जाएगी. इसके अलावा नए अपडेट के बाद तरह-तरह अलग स्टाइल से भी इमेज जनरेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CIBIL Score: कम सिविल स्कोर से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 तरीके

सब पर छाया Ghibli का खुमार

ज़रूर पढ़ें