क्या है पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम? इन्हें मिलेगा फायदा
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
Post Office Scheme: बचत हमारी जिंदगी का एक अनिवार्य हिस्सा है. जीवन में कब किसको पैसों की जरूरत पड़ जाए, यह कोई नहीं जानता. ऐसे में, हमारी खुद की बचत ही हमारे काम आती है. खासकर बुजुर्गों के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि इस उम्र में नियमित आय के स्रोत सीमित हो जाते हैं. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS). यह योजना बुजुर्गों को न केवल सुरक्षित निवेश का अवसर देती है, बल्कि एफडी से भी अधिक ब्याज प्रदान करती है. आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम?
SCSS खासतौर पर 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाई गई एक सरकारी बचत योजना है. इस स्कीम में निवेश करके वरिष्ठ नागरिक हर महीने अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उनकी वित्तीय स्थिरता बनी रहती है. यह योजना पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों में उपलब्ध है और इसमें निवेश करना बेहद आसान है.
कौन निवेश कर सकता है?
इस स्कीम में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. वे सरकारी कर्मचारी जो 55 से 60 वर्ष की उम्र में वीआरएस या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं, वे भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के रक्षा कर्मी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
इस स्कीम में निवेश करने के लिए कम से कम 1,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपये 5 साल के लिए कर सकते हैं. इसे 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है.
एफडी से ज्यादा ब्याज
अगर आप अपने पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में रखते हैं, तो आपको आमतौर पर 7% से 7.50% तक का ब्याज मिलता है. लेकिन SCSS में सरकार 8.2% की आकर्षक ब्याज दर देती है, जो एफडी से भी अधिक है. यह ब्याज दर हर तिमाही सरकार द्वारा तय की जाती है, जिससे निवेशकों को स्थिर और अच्छा रिटर्न मिलता है.
यह भी पढ़ें: भारत सरकार की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक! 119 चीनी ऐप्स को किया बैन
हर महीने ब्याज से होगी कमाई
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निवेशकों को हर तिमाही ब्याज का भुगतान किया जाता है. यदि कोई व्यक्ति इस स्कीम में 15 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे हर महीने 10,250 रुपये ब्याज के रूप में मिलते हैं. यानी 5 वर्षों में कुल 6,15,000 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो रिटायरमेंट के बाद हर महीने निश्चित आय चाहते हैं.