लाइन में लगने से होगी छुट्टी, रेलवे के इस ऐप से तुरंत मिलेगा टिकट

UTS ऐप भारतीय रेलवे का आधिकारिक मोबाइल ऐप है, जो यात्रियों को ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा देता है.
UTS App

UTS App

UTS App: भारत में हर दिन कई हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. रोज सफर करने वाले ये लोग अनरिजर्व टिकट से सफर करते हैं. अनरिजर्व टिकट को लेने के लिए कई बार लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. ऐसे में कई बार लोग अपनी जगह पर देरी से पहुंचते हैं. इससे बचने के लिए UTS ऐप एक सरल उपाय है.

क्या है UTS ऐप?

UTS ऐप भारतीय रेलवे का आधिकारिक मोबाइल ऐप है, जो यात्रियों को ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा देता है. इस ऐप का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है, जिससे उन्हें टिकट काउंटर पर समय बर्बाद करने की जरूरत न पड़े.

UTS ऐप के फायदे

UTS ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यात्री बिना किसी लाइन में खड़े हुए अपने मोबाइल से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से यात्री जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट को बुक कर सकते हैं.

इस ऐप में GPS लोकेशन ट्रैकिंग का फीचर मौजूद है, जिससे यात्री अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन को पहचानकर वहीं से टिकट बुक कर सकते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इस ऐप में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI और डिजिटल वॉलेट जैसी कई भुगतान विधियाँ उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: घर के सारे डिवाइसेस होंगे एक ही रिमोट से कंट्रोल, Apple ला रहा है बवाल वाली टेक्नोलॉजी

यूटीएस एप के जरिए ऐसे करें टिकट बुकिंग

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर यूटीएस एप को डाउनलोड करें और लोगिन करें.
  2. इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा, उसके के बाद आप टिकट बुक कर पाएंगे.
  3. आप अपने अनुसार यात्रा का समय और दूसरी जानकारी भर कर टिकट बुक कर सकते हैं.
  4. टिकट बुकिंग के बाद, पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें. टिकट बुक होने के बाद आपके सामने, यात्रा टिकट कंफर्म दिख जाएगा.

ज़रूर पढ़ें