Amethi: ‘हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है…’ अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में लगे विवादित नारे, Viral Video

Amethi: मौनी महाराज ने कहा, "इस तरह से आतंकवादी सोच के लोगों का संगठन हिंदुस्तान के लोगों पर अपनी छाप डालता जा रहा है. इनकी जड़ें पाकिस्तान तक फैली है, यह हिंदुस्तान में रहकर इस तरह की सांप्रदायिक दंगे की शुरुआत करना चाहते हैं."
UP News

अमेठी

Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है. दरअसल, मामला अमेठी के जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली के सामने का है. रविवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस निकला था. आरोप है कि जुलूस में शमिल कुछ युवकों ने विवादित नारे लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

“हिंदुस्तान में रहना है तो…”

अमेठी के वायरल वीडियो में कुछ युवक मुहर्रम के जुलुस के दौरान काले कुर्ते में आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं. वो कह रहे हैं, “अगर हिन्दुस्तान में रहना है या हुसैन कहना है.”. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. अमेठी के एसपी ने कहा कि वीडियो में दिख रहे युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में मुसाफिरखाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: VIDEO: कान को फाड़ती हुई निकलेगी गोली, पादरी ने पहले ही कर दी थी डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी!

विवादित नारे पर भड़के मौनी महाराज

आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश दिख रहा है. वहीं स्वामी परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने मामला संज्ञान में आते ही आपत्ति जताई और पुलिस एवं सीएम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा,”कोतवाली मुसाफिरखाना के सामने मुख्य मार्ग पर धमकीदार नारे लगाए जाते रहे. ऐसी स्थिति में पूरे समाज में अत्यंत भय उत्पन्न हो रहा है”. मौनी महाराज ने कहा, “इस तरह से आतंकवादी सोच के लोगों का संगठन हिंदुस्तान के लोगों पर अपनी छाप डालता जा रहा है. इनकी जड़ें पाकिस्तान तक फैली है, यह हिंदुस्तान में रहकर इस तरह की सांप्रदायिक दंगे की शुरुआत करना चाहते हैं.”

ज़रूर पढ़ें