‘मिस इंडिया की लिस्ट में कोई दलित, आदिवासी और OBC नहीं’, आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी का एक और दावा

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा अगर कोई सोचे कि सोशल इकोनॉमिक सर्वे नहीं होगा, इंस्टीट्यूशनल सर्वे नहीं होगा या आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी तो वह गलत सोच रहा है. ये सब होगा. हिंदुस्तान की जनता ने मन बना लिया है.
Rahul Gandhi

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

Rahul Gandhi On Caste Census: प्रयागराज में संविधान सभा में शमिल होने आए राहुल गांधी ने एक बार फिर जातिगत जनगणना की मांग की. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आज तक मिस इंडिया में एक भी दलित-आदिवासी और ओबीसी महिला नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, मीडिया में आपको दिखेगा कि वे बॉलीवूड की बात करेंगे. जो आपके साथ हो रहा है वह सबसे ज्यादा खराब है. आप पर तो सीधा हमला हो रहा है. मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली कि इसमें तो एक दलित या आदिवासी महिला होगी लेकिन न दलित, न आदिवासी न OBC कोई नहीं है. फिर भी मीडिया में नाच-गाना, क्रिकेट, बॉलीवुड की बात होती है, लेकिन किसानों, मजदूरों की बात नहीं होती है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, अगर कोई सोचे कि सोशल इकोनॉमिक सर्वे नहीं होगा, इंस्टीट्यूशनल सर्वे नहीं होगा या आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी तो वह गलत सोच रहा है. ये सब होगा. हिंदुस्तान की जनता ने मन बना लिया है. अगर ये प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो अगला प्रधानमंत्री इसे करेगा.

ये भी पढ़ें- ‘इतने सालों तक सत्ता में रहे तब क्यों नहीं…’, जातीय जनगणना को लेकर मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

“बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में एक भी दलित नहीं”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि देश के 500 सबसे बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में एक भी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग का व्यक्ति नहीं दिखेगा. ज्यूडिशरी, कॉर्पोरेट और मीडिया सेक्टर में भी यही हाल है. इसीलिए मैंने कहा कि जातिगत जनगणना हमारे लिए सिर्फ गिनती नहीं है, ये हमारे लिए पॉलिसी फ्रेमवर्क है.

व्यवस्था से बाहर हैं 90 प्रतिशत लोग

राहुल ने इस दौरान ये भी कहा कि देश के 90 प्रतिशत लोग व्यवस्था से बाहर हैं और उठाये जाने वाला यह कदम उनके लिए जरूरी है. उनके पास कौशल एवं ज्ञान तो हैं, लेकिन उनकी (ऊपर तक) पहुंच नहीं है. यही कारण है कि हमने जातिगत जनगणना की मांग उठायी है. इस दौरान राहुल गांधी ने साफ कहा कि कांग्रेस के लिए जातिगत जनगणना नीति निर्माण की बुनियाद है.

ज़रूर पढ़ें