BJP Candidate List: बीजेपी उम्मीदवारों के ऐलान पर अखिलेश यादव बोले- ‘भाजपा ने मान ली हार, बगावत के डर से दुबारा बना रही उम्मीदवार’

BJP Candidate List: बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कई बड़े दावे किए हैं.
Samajwadi Party Chief

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

BJP Candidate List: बीजेपी ने शनिवार को अपने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहली ही लिस्ट में कर दिया है. बीजेपी ने पिछले चुनाव में हारी हुई चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इन चारों सीट पर नए चेहरों को मौका मिला है. हालांकि ज्यादातर पुराने चेहरों को फिर से मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची बता रही है कि ‘प्रथम दृष्टया’ जिन सीटों पर भाजपा के जीतने की थोड़ी सी भी संभावना है केवल उन 195 सीटों पर ही ये सूची आई है. इसका मतलब साफ़ है बाकी पर भाजपा साफ़ है.’

अपने क्षेत्रों में कोई काम नहीं किए- सपा

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, ‘पहली सूची में ही भाजपा ने अपनी हार मान ली है क्योंकि वो बगावत के डर से उन लोगों को भी दुबारा उम्मीदवार बना रही है जो अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में कोई काम नहीं करवाने की वजह से या फिर भ्रष्टाचार में लिप्तता के कारण ख़ुद ही अपनी टिकट के लिए कोई उम्मीद नहीं कर रहे थे. जो बोरिया-बिस्तर बांध कर निकलना चाहते थे उन्हें दुबारा दबाव बनाकर लड़ने के लिए कहा जा रहा है. ये अनमने लोग क्या विपक्ष का सामना करेंगे.’

ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: विवादित बयान देने वालों का कटा पत्ता, BJP ने कई बड़े नेताओं को लगाया किनारे, देखें लिस्ट

उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भी इस सूची के आने से गहरी हताशा है क्योंकि वो जनता के बीच अपने अधिकांश सासंदों के ख़िलाफ़ चल रही हवा से वाक़िफ़ हैं. जो युवा भाजपाई टिकट की उम्मीद में भाजपा के हर गलत काम में साथ दे रहे थे, वो भी निराश होकर, निष्क्रिय हो जाएंगे. भाजपा की उम्मीदवारों की सूची, भाजपा की नाउम्मीदगी की घोषणा है.’

बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और केरल समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

ज़रूर पढ़ें