ED Raid: सपा नेता विनय शंकर तिवारी के घर ईडी की छापेमारी, यूपी में कई जगहों पर हो रही कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

ED Raid: ईडी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है.
Vinay Shankar Tiwari

सपा नेता विनय शंकर तिवारी (फोटो- सोशल मीडिया)

ED Raid: ईडी ने समाजवादी पार्टी नेता विनय शंकर तिवारी के घर पर छापेमारी की है. ईडी ने सपा नेता के खिलाफ ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की है. सपा नेता अलावा यूपी में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. सपा नेता के खिलाफ ये कार्रवाई एक लोन में हेरा-फेरी के आरोपों को लेकर की जा रही है.

दरअसल, सपा नेता विनय शंकर तिवारी पर जिस लोन में हेरा-फेरी का आरोप लगा है वो गंगोत्री एंडरप्राइजेज से जुड़ा हुआ है. गंगोत्री एंडरप्राइजेज से जुड़े 1100 करोड़ के लोन में सपा नेता पर हेरा-फेरी का आरोप है. इसी मामले में ईडी लखनऊ, गोरखपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम और गौतम बुद्ध नगर के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है.

ईडी ने गोरखपुर में विनय तिवारी के घर और लखनऊ में महानगर स्तित गंगोत्री इंटरप्राइजेज के दफ्तर पर छापेमारी की है. विनज शंकर तिवारी के अलावा उनके भाई कुशल तिवारी के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि विनय शंकर तिवारी यूपी के बाहुबली नेता हरी शंकर तिवारी के बेटे हैं.

कंपनी की गारंटर थी विनय तिवारी की पत्नी

इस मामले में विनय शंकर तिवारी की पत्नी भी जांच के घेरे में हैं. इसी केस से जुड़ी कई जानकारियों ईडी को मिली हैं. जानकारों की माने तो विनय तिवारी की पत्नी रीता तिवारी ने 2014 में कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था, उनका ये इस्तीफा नियमों के विरुद्ध बताया गया था क्योंकि उस समय रीता तिवारी उसी कंपनी की गारंटर थीं.

ये भी पढ़े: BHU में बच्चों को भाया पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज, तालियों से गूंज उठा हॉल, देखें Video

बता दें कि लखनऊ के विभूतिखंड के बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने केस दर्ज किया था. इसके बाद इसी केस को आधार बनाकर मनी लॉन्डिंग के मामले में जांच शुरू हुई थी. इसी मामले में जांच के बाद विनय शंकर तिवारी की करीब 72 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी.

ज़रूर पढ़ें