NEET UG Paper Leak: ‘नौकरी चाहिए तो कॉल कर लेना’, ओपी राजभर का बेदी राम को लेकर वीडियो वायरल, SBSP विधायक का पेपर लीक में आया नाम
NEET UG Paper Leak: देश में नीट पेपर लीक मामले के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से होने वाली कई परीक्षाओं को टालने का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यानाथ की सरकार में मंत्री बड़बोले कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर रहे हैं. वायरल वीडियो में वह SBSP विधायक बेदी राम की ओर इशारा भी कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि सरकारी नौकरी के बाद ए़डमिट कार्ड आए तो तो कॉल कर लें. यहां पूरा जुगाड़ है.
जब कॉल लेटर आ जाए तो कॉल कर लेना- ओपी राजभर
दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक ओपी राजभर का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में साफ-साफ कहते सुना सकता है कि काम करते हैं हमारे बेदीराम जी. खड़ा हो जाइए. बेदीराम इनको कोई बिमारी नहीं है और एक बात आप लोगों से कहूंगा भाई देखो भाई यहां जीतने पार्टी के नेता सब लोग हो. किसी विभाग में नौकरी चाहिए. किसी विभाग में आपके भाई को, आपके परिवार, बच्चे को, आपकी बच्ची को नौकरी चाहिए. तब फॉर्म भरने के बाद प्रभु का कहते का आता है वह कॉल लेटर, एडमिट कार्ड या कार्ड लेटर जो भी कहते हो भाई काल लेटर. जब कॉल लेटर आ जाए तो कॉल कर लेना. निश्चित है. जुगाड़ तो बनाई देंगे.
किसी विभाग में नौकरी चाहिए तो ओमप्रकाश राजभर मिलिए https://t.co/yPCWy5grDG pic.twitter.com/rO4oncCzTs
— Pankaj Rajbhar (@Pankaja2y) June 26, 2024
इससे पहले भी कई बार पेपर लीक में आ चुका है नाम
ओपी राजभर वीडियो में बेदी राम की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि यह देखने में ऐसे लग रहे हैं. इनके कम से कम कई लाख चेला लोग नौकरी कर रहे. सभी को नौकरी इन्होंने दिया. आप लोग मेहनत कर रहे हो तो आपको भी नौकरी चाहिए या नहीं. अपने बेटा-बेटी को चाप के पढ़ाई-लिखाई कराइए. नौकरी देने वाले और नौकरी दिलाने वाले को अब हम पकड़ना शुरू किए हैं और बेदीराम नौकरी दिलाने में माहिर हैं. आप नौकरी लेने के लिए तैयारी करो. गौरतलब है कि, यह पहली बार नहीं है कि जब बेदी राम का नाम पेपर लीक के मामले में आया है. ओपी राजभर की पार्टी के विधायक बेदी राम का चुनाव के वक्त दिया गया शपथ पत्र है जिसमें साफ दर्ज है कि उनके खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि पेपर लीक की 9 FIR दर्ज हैं
बेदी राम के खिलाफ बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के कई थानों में विधायक बेदी राम पर बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. पेपर लीक मामलों में वह जेल भी जा चुके हैं. पेपर लीक माफिया विधायक बेदी राम पर साल 2014 में STF ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति की थी. बेदीराम पेपर लीक मामले में जब गिरफ्तार हुआ था तब 21 अगस्त 2014 को IG STF सुजीत पांडे ने बेदी राम एंड गैंग का खुलासा किया था. बेदी राम के साल 2014 तक पेपर लीक और अपराध के जरिए अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति भी STF ने ट्रेस कर ली थी. जानकारी के मुताबिक, विधायक बेदी राम अंडर ग्राउंड हो गए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में गाजीपुर की जखनिया सीट से विधायक बने हैं.