Jama Masjid Violence: संभल में हिंसा के बाद स्कूल-इंटरनेट बंद, जामा मस्जिद के अध्यक्ष हिरासत में, कमिश्नर ने कहा- होगी न्यायिक जांच

Jama Masjid Violence: mxहिंसा मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है. संभल पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है. 
Jama Masjid Violence

संभल पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है. 

Jama Masjid Violence: यूपी के संभल में हुए हिंसा के दूसरे दिन भी इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस ने संभल के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है है. इसी बीच हिंसा मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है. संभल पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के सदर को हिरासत में ले लिया है.

अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार दोपहर मस्जिद के सदर जफर अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उसने एसडीएम और सीओ संभल पर गंभीर आरोप लगाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने कहा- ‘मस्जिद के हौज से पानी निकाला गया. पानी मस्जिद के बाहर आया तो भीड़ इकट्‌ठा हो गई. भीड़ ने सीओ से पूछा तो उन्होंने गाली दी और लाठी चलाई. धमकी दी कि ज्यादा सवाल जवाब करोगे तो ठोंक दूंगा.’

 

मस्जिद सदर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों की ओर से अभी कोई भी इस तरह की पुष्टि नहीं की गई है. जफर अली को हिरासत में लिए जाने से संभल में एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो रही है. इलाके में फिर से फोर्स बढ़ा दिए गए हैं. फोर्स के साथ वज्र वाहन तैनात किए गए हैं.

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज

इधर, सोमवार को पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की FIR दर्ज की है. मुरादाबाद कमिश्नर आञ्जनेय कुमार ने कहा- अभी तक हिंसा में जिन 4 की मौत हुई है, उनका पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मृतकों पर देसी बंदूक से गोली चली है. जिससे उन चारों की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चारों मौतों की मजिस्ट्रीयल जांच के भी आदेश दिए गए हैं. कुछ लोग ने युवाओं को उकसाकर ये बवाल कराया है.

मुरादाबाद के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने आगे जानकारी देते हुए कहा- पुलिस को जैसे साक्ष्य मिल रहे हैं, उसके अनुरूप कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 7 FIR दर्ज की जा चुकी है. आगे और भी FIR दर्ज होगी।

CCTV फुटेज से हो रही पहचान

कमिश्नर ने आगे कहा- फ़िलहाल अभी सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे सुहैल इकबाल को भीड़ को उकसाने के आरोप में आरोपित किया गया है. अभी जांच चल रही है. हम CCTV फुटेज चेक कर रहे हैं. कुछ लोग गाड़ियों में आग लगाने वाले वीडियो को गलत ढंग से मस्जिद की दीवार दिखाकर वायरल कर रहे हैं. ये हमारी नजर में हैं. हम इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. मस्जिद पर पथराव करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: “हमारे सांसद तो बेंगलुरु में थे, फिर FIR कैसे?”, संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा सवाल

इधर संभल हिंसा को लेकर मजिस्ट्रीयल जांच के भी आदेश दिए गए हैं. कड़ी कार्रवाई करते हुए NSA में भी एक्शन लिया जाएगा. कुछ लोग ने युवाओं को उकसाकर ये बवाल कराया है. पथराव में शामिल ज्यादातर युवकों की उम्र पढ़ाई लिखाई की है.

 

ज़रूर पढ़ें