Ayodhya: रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में राम की पैड़ी पर लेजर शो, रंग-बिरंगी रोशनी में डूबा रामनगरी

Ayodhya Ram Mandir: आज देशभर में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में अयोध्या में पहली बार रामलला का सूर्याभिषेक किया गया. देश और दुनिया में फैले रामभक्त इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.
Ayodhya Ram Mandir

राम की पैड़ी अयोध्या

Ayodhya Ram Mandir: आज देशभर में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में अयोध्या में पहली बार रामलला का सूर्याभिषेक किया गया. देश और दुनिया में फैले रामभक्त इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अद्भुत पल का साक्षी बनने से नहीं चूके. उन्होंने असम में जनसभा के बाद हेलिकॉप्टर में यात्रा के दौरान अयोध्या में हुए रामलला के सूर्याभिषेक का अद्भुत नजारा देखा. वहीं रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या के राम की पैड़ी पर लेजर शो का आयोजन भी किया गया है. इस खास तरह के लेजर शो के रंग-बिरंगी रोशनी में पूरा शहर जगमगा उठा है.

बता दें की आज रामनवमी को लेकर देशभर के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंचे हैं. इससे पहले रामनवमी के मौके पर राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए थे. रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है. राम भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर खासा उत्साह है. भक्तों ने बड़े पैमाने पर रामनवमी के मौके पर सरयू नदी में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगाई. रामनवमी के मौके पर भक्तों ने बुधवार तड़के ही राम मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया था. इस दौरान जयश्रीराम के जयकारे से आसमान गूंज उठा.

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2024: मंत्रोच्चार के बीच रामलला का भव्य सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा, भक्ति में डूबे भक्त, देखें Video

सीएम योगी ने वीडियो साझा किया

रामलला का सूर्यतिलक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर शेयर कर लिखा, ‘सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली, सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली.’उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए आगे लिखा, ‘सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य ‘सूर्य तिलक’ आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है. जय जय श्री राम.’

“प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं”

वहीं रामनवमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं. नवमी तिथि श्री राम के जन्मदिन की भी तिथि है. ये तिथि राम नवमी के रूप में विख्यात हो गई. इस बार की नवमी अत्यंत महत्वपूर्ण है. अयोध्या धाम में हर्षोल्लास है उमंग है.” चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन और राम नवमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ धाम में कन्या पूजन किया. उन्होंने कन्या पूजन किया और कन्याओं को भोजन भी कराया.

ज़रूर पढ़ें