Lok Sabha Election 2024: फिरोजाबाद में रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय को मिलेगा शिवपाल का साथ, 2019 में चाचा बने थे हार की वजह

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने पहली लिस्ट में परिवार से तीन लोगों को आगामी चुनाव के लिए सपा का उम्मीदवार घोषित किया है.
Akshay Yadav

सपा नेता अक्षय यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 16 उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. सपा की पहली सूची में अखिलेश यादव के परिवार के तीन लोगों का नाम है. इस लिस्ट में सपा नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिर से फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पिछली बार इस सीट पर अक्षय यादव को हार का सामना करना पड़ा था.

दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में अक्षय यादव की इस सीट पर हार की वजह चाचा शिवपाल यादव को बताया गया था. तब इस सीट पर बीजेपी के चंद्र सेन जादौन सांसद हैं. उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में 28,781 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी उम्मीदवार को 4,95,819 वोट मिले थे, जबकि सपा उम्मीदवार और राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को 4,67,038 वोट मिले थे.

नेताजी के निधन के बाद वापस आए चाचा शिवपाल

अक्षय यादव की हार की वजह चाचा शिवपाल को मिले वोट थे. तब शिवपाल यादव को करीब 91,869 वोट मिले थे. लेकिन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल यादव फिर से परिवार के साथ आ गए हैं. बीते दिनों कई मौकों पर उन्होंने अक्षय यादव के साथ फिरोजाबाद में जनसभाएं की हैं. इतना ही नहीं बीते दिनों ही चाचा शिवपाल ने अक्षय यादव को उम्मीदवार बनाए जाने का संकेत दिया था.

ये भी पढ़ें: Budget Season 2024: आज से शुरू होगा संसद का सत्र, कल पेश होगा अंतरिम बजट, विपक्षी दलों ने की सरकार को घेरने की तैयारी

तब शिवपाल यादव ने कहा था, ‘आने वाले चुनाव में फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव ही सपा की ओर से चुनाव लड़ेंगे और वह पार्टी के आदेश को स्वीकार करेंगे.’ इसके बाद जब मंगलवार को सपा की पहली लिस्ट आई तो अक्षय यादव का नाम पहली ही लिस्ट में था. अखिलेश यादव ने परिवार से अक्षय यादव को फिरोजाबाद, धर्मेंद्र यादव को बदायूं और पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से सपा का उम्मीदवार बनाया है.

ज़रूर पढ़ें