Monkey Bite: गाजियाबाद स्टेशन पर बंदरों का आतंक, बच्ची को किया घायल, बीजेपी नेता ने बताया सुरक्षा का गंभीर मामला

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में मंकी बाइट के हर दिन 20 से 25 मामले सामने आ रहे हैं.
ghaziabad station

गाजियाबाद स्टेशन पर बंदरों का आतंक

Monkey Bite: गाजियाबाद में डॉग बाइट के बाद अब मंकी बाइट के भी मामले सामने आने लगे हैं. कई इलाकों में बंदरों के आतंक के कारण लोग डरे हुए हैं. गाजियाबाद रैपिड रेलवे स्टेशन पर भी बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है और इस वजह से लोग सफर करने से भी कतरा रहे हैं. एक तरफ, लोग जहां इस बात से खुश हो रहे थे कि भारत की सबसे तेज नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच चल रही हैं। वहीं कुछ लोग यात्रा करने से घबरा रहे हैं, क्योंकि इन स्टेशनों पर जगह-जगह बंदरों की भरमार है.

बीजेपी नेता ने किया ट्वीट

बीजेपी नेता अनुज बाजपेई ने ऐसी ही एक घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,”अभी-अभी सुना कि गाजियाबाद स्टेशन पर एक बंदर ने एक बच्ची घायल कर दिया. ये सुरक्षा का एक गंभीर मुद्दा बन रहा है. मैंने देखा है कि बंदर मेरठ साउथ और दुहाई स्टेशनों पर बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं.” उन्होंने अपने ट्वीट में गाजियाबाद नगर निगम को भी टैग किया है और स्थिति से अवगत कराया है.

NCRTC का आया बयान

इस मामले पर NCRTC की तरफ से ट्वीट करके कहा गया है कि बच्ची को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया. स्टेशन पर बंदरों के आतंक को कम करने के लिए और उनको भगाने के लिए टीम मौजूद हैं. साथ ही कहा गया है कि इस मामले के समाधान के लिए गाजियाबाद नगर पालिका और संबंधित विभागों से भी संपर्क किया जा रहा है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में मंकी बाइट के हर दिन 20 से 25 मामले सामने आ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें