Ayodhya: कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे CM Mohan Yadav, रामलला के दर्शन कर बोले- धन्य हो गया जीवन

Ayodhya: इससे पहले सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात कैबिनेट ने राम मंदिर में रामललाल के दर्शन किए.
CM Mohan Yadav, MP CM Mohan Yadav Ayodhya Visit

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

MP CM Mohan Yadav Ayodhya Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लखनऊ में ‘यादव महाकुंभ’ कार्यक्रम के बाद भोपाल लौट गए थे. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि सोमवार, 4 मार्च को वह मध्य प्रदेश कैबिनेट के सदस्यों के साथ अयोध्या धाम जाएंगे.

‘हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं’

रामलला के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘भगवान राम लला के दर्शन कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन धन्य हो गया. मेरी यही कामना है कि भगवान राम और बाबा महाकाल सब पर कृपा करे. वहीं अयोध्या पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी को सौभाग्यशाली बताया. उन्होंने कहा, ‘हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं. हम यहां भगवान रामलला के आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि हम गरीबों के लिए काम करना जारी रख सके. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच 2,000 साल पुराना रिश्ता है.’

एक दिन पहले किया था लखनऊ का दौरा

शनिवार को सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘लखनऊ के दौरे के बाद मैं भोपाल लौटा हूं. पूरे उत्साह के साथ मैं कहना चाहूंगा कि कल एमपी कैबिनेट के सदस्य अयोध्या का दौरा करेंगे. फरवरी में जबरदस्त भीड़ के कारण हमने मार्च में यात्रा करने का फैसला लिया था.’ सीएम ने आगे कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा सभी लोगों के लिए बहुत गौरव की बात है.

यह भी पढ़ें: Ayodhya: कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, किए रामलला के दर्शन

कई राज्यों के मंत्रिमंडल ने किए दर्शन

इससे पहले सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात राज्य की पूरी कैबिनेट ने 2 मार्च को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए. इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी कैबिनेट के साथ 20 फरवरी को राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन-पूजन किए. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा के सदस्यों ने भी 11 फरवरी को अयोध्या का दौरा किया. 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू भी पूरे मंत्रिमंडल के साथ दर्शन किए.

ज़रूर पढ़ें