Bareilly: सनातन धर्म अपना कर शाहाना बनी शारदा, हिंदू युवक से की शादी, शौहर बना रहा था तीन तलाक के बाद हलाला का दबाव
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में वेलेंटाइन डे के दिन अलग खबर सामने आई. बरेली में वेलेंटाइन डे के खास मौके पर शाहाना नाम की महिला ने सनातन धर्म अपना लिया. अपने पति के तीन तलाक और उसके बाद हलाला का दबाव बनाने जैसी प्रताड़ना से तंग आकर शाहाना ने हिंदू धर्म को अपना लिया. हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब शाहाना शारदा बन गई. उसने हिंदू धर्म अपनाते हुए बरेली के ही बहेड़ी निवासी प्रेमी प्रकाश से मंदिर में 7 फेरे भी ले लिए.
पति मारपीट कर छीन लेता था सैलरी
बुधवार, 14 फरवरी को मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली शाहाना ने बरेली के प्रकाश के साथ मंदिर में शादी कर ली. दोनों की शादी इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित भीटा नाथ मंदिर में संपन्न हुई. शादी के दौरान शाहाना ने बताया कि उसका पति नौकरी नहीं करता था. इसके बाद घर चलाने के लिए उसने प्राइवेट नौकरी कर ली. पति और उसकी सास शाहाना के नौकरी करने का विरोध करते थे. वहीं जो सैलरी शाहाना को मिलती थी उसे भी उसका पति छीन लेता था. इसके बाद एक दिन उसके साथ मारपीट करके उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi में व्यासजी तहखाने मामले पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, फिलहाल पूजा पर रोक नहीं
अपनी मर्जी से की प्रकाश के साथ शादी
इस घटना के बाद शाहाना का पति दुबारा घर में रखने के लिए हलाला का दबाव बना रहा था. इससे परेशान होकर शाहाना ने अपने पति से रिश्ता तोड़ लिया. शाहाना ने बताया कि दो साल पहले ही उसकी मुलाकात प्रकाश से हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गया. शाहाना ने सनातन धर्म अपनाते हुए भीटा नाथ मंदिर में प्रेमी प्रकाश से शादी कर ली और अपना नाम शारदा रख लिया. शाहाना ने बताया कि प्रकाश के साथ शादी उसने अपनी मर्जी से की है.