Noida Fire Incident: भीषण गर्मी में नहीं थम रही आग लगने की घटनाएं, AC फटने से नोएडा का एक ऑफिस जलकर खाक
Noida Fire Incident: देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी के कारण कई जगह पर आग लगने की भी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश के नोएडा शबर का है. भीषण गर्मी के कारण नोएडा में आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है. ताजा घटना नोएडा के सेक्टर-63 का है. सेक्टर-63 स्थित एक IT कंपनी की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण AC का फटना बताया जा रहा है.
ऑफिस में मौजूद लोग समय रहते निकल गए बाहर
पिछले तीन दिन से लगातार नोएडा में कहीं न कहीं, किसी न किसी कारण से आग लग जा रही है. ताजा घटना सेक्टर 63 की है. यहां शनिवार की दोपहर एक आईटी कंपनी की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग के चपेट में बिल्डिंग में स्थित एक ऑफिस भी आ गया. आग लगने के बाद ऑफिस में मौजूद लोग बाहर समय रहते बाहर निकल गए और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के बाद बिल्डिंग के आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑफिस में लगी AC के फटने से आग लगी है.
यह भी पढ़ें: UP News: मथुरा में इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से गया था भाग
बहुमंजिला सोसायटी में भी AC फटने से हुआ था हादसा
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. बता दें कि इन दिनों नोएडा में आग लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते शुक्रवार को भी नोएडा के ही आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के अंदर स्थित एक दुकान में आग लग गई थी. हालांकि, फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. वहीं इससे पहले गुरुवार को भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था, जहां एक बहुमंजिला सोसायटी में AC फटने से भीषण आग लग गई थी. आग के कारण कई फ्लैट इसकी चपेट में आ गए थे.