जयंत चौधरी को लेकर Om Prakash Rajbhar का बड़ा दावा, बोले- इस दिन बीजेपी में शामिल हो जाएगी RLD

Om Prakash Rajbhar ने समाजवादी पार्टी को लेकर भी बड़ा दावा किया.
Om Prakash Rajbhar News

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर

Om Prakash Rajbhar News: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सियासत में जबरदस्त हलचल मची हुई है. हचलच का मुख्य कारण है जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक दल(RLD) का ‘INDIA’ गठबंधन और समाजवादी पार्टी से दूरी की खबरें. इस खबर से विपक्षी एकता में बड़ी खलबली मची हुई है. वहीं BJP ने भी मौके का फायदा उठाकर आरएलडी को बड़ा ऑफर दिया है. इसके साथ ही इन सियासी उठापटक की खबरों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने जयंत चौधरी को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है.

12 फरवरी को बीजेपी का दामन थामेंगे जयंत

आरएलडी और NDA के बीच बढ़ रही नजदीकियों पर बोलते हुए सुभासपा(SBSP) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जयंत चौधरी 12 फरवरी को बीजेपी के गठबंधन एनडीए में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने दावा किया की जयंत चौधरी 12 फरवरी को बीजेपी का दामन थाम लेंगे. वहीं ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी को लेकर भी बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, ‘सपा में भी दो फाड़ हो चुका है और इसका एक हिस्सा हमारे साथ आएगा. कई नेता जल्द हमारे साथ ही आ जाएंगे. जयंत चौधरी भी हमारे साथ आने वाले हैं.’

 

यह भी पढ़ें: ‘कौरव कौन हैं और पांडव कौन हैं?’, सीएम योगी की तीन जगहों की मांग पर बोले Akhilesh Yadav – जीत उनकी होगी जिनके पक्ष में भगवान

बीजेपी ने चार लोकसभा सीटों पर दिया ऑफर

बताते चलें कि बीजेपी जयंत चौधरी को चार लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है. बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए आरएलडी को यह ऑफर दिया है. जानकार सूत्रों की ओर से मिल रहे संकेतों के अनुसार समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय लोकदल को दी गई सात सीटों पर सहमति खारिज हो गई है. मुजफ्फरनगर में प्रत्याशी को लेकर सपा-आरएलडी में खींचतान जारी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले बागपत, मुजफ्फरनगर, कैराना, मथुरा, हाथरस इन पांच सीटों पर सपा-आरएलडी के बीच सहमति बन गई थी. वहीं दो सीटों के लिए मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, नगीना और फतेहपुर सीकरी में संशय था.

ज़रूर पढ़ें