लखनऊ में 4 बहनों और मां को मारने वाले अरशद ने सीएम योगी से लगाई गुहार, कहा- हत्या के जिम्मेदार बस्ती वाले, इन्हें मत छोड़िए

Lucknow: लखनऊ के होटल में एक बेटे ने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी है. आरोपी बेटा मोहम्मद अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब सोशल मीडिया पर अरशद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अरशद ने ये वीडियो मां और बहनों की हत्या के बाद बनाया है. जिसमें उसने हत्या का कारण बस्ती वालों को बताया है और सीएम योगी से मदद मांगी है.
Lucknow Video

आरोपी मोहम्मद अरशद ने खुद बनाया वीडियो

Lucknow: नए साल के जश्न के बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आई खबर ने सबको हिला कर रख दिया है. लखनऊ के होटल में एक बेटे ने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी है. आरोपी बेटा मोहम्मद अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब सोशल मीडिया पर अरशद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अरशद ने ये वीडियो मां और बहनों की हत्या के बाद बनाया है. जिसमें उसने हत्या का कारण बस्ती वालों को बताया है और सीएम योगी से मदद मांगी है.

इस वीडियो में अरशद ने कहा है – ”अस्सलाम वालेकुम… मेरा नाम मोहम्मद अरशद है. आज बस्ती वालों की वजह और उनसे थक-हारकर मजबूरी में मैंने यह कदम उठाया है. आज मैंने अपने हाथ से अपनी बहनों को और अपनी मां को मारा है. जब पुलिस को यह वीडियो मिले, तो एक बार जानिए इस सब चीजों के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं. उन्होंने हमारे घर छीनने के चक्कर में न जाने कितने जुल्म हम लोगों पर करे. हमने आवाज उठाई. लेकिन हमारी किसी ने न सुनी आज तक. इसलिए मजबूरन आज हमें दस पंद्रह दिन हो गए, फुटपाथ पर सो रहे हैं. ठंड में भटक रहे हैं. हमारा घर उन्होंने छीन लिया है. मकान के पेपर्स हमारे पास हैं और जो हम मंदिर के नाम करना चाहते थे. अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, इसलिए हमने सारे पेपर्स अपने पास रखे हैं. पुलिस को यह वीडियो मिले तो लखनऊ पुलिस से और योगी जी से यह गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को छोड़ना मत. आप जो कर रहे हो, बहुत बढ़िया कर रहे हो. ये मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा करते हैं और और लोगों पर जुल्म करते हैं…” अरशद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

24 साल के अरशद ने बुधवार सुबह अपनी मां समेत 4 बहनों को हाथ की नस और गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही पकड़ लिया. फिलहाल होटल में साथ ठहरा आरोपी का पिता फरार है. पुलिस को शक है कि इस जघन्य हत्याकांड में पिता भी शामिल रहा होगा.

पुलिस ने शुरू की जांच

आरोपी की पहचान मृत महिला के 24 साल के बेटे अरशद के रूप में हुई है. मूल रूप से ये लोग आगरा के रहने वाले थे. ये परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आया था. आरोपी अरशद ने अपनी मां आसमा के साथ-साथ बहनों आलिया (उम्र 9 वर्ष), अलशिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या की है. वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामूहिक हत्याकांड पारिवारिक विवाद में होने की बात सामने आई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परिवार आगरा से आकर लखनऊ के होटल शरणजीत के रूम नंबर-109 में 30 दिसंबर से ठहरा हुआ था. कमरे में कुल सात लोग रुके हुए थे, जिनमें मां और 4 बेटियों की हत्या हुई है. पुलिस पूछताछ में अरशद सिर्फ इतना ही कह रहा है कि ये हमारा पारिवारिक मसला है. वह बार-बार बस एक लाइन दोहरा रहा है कि ‘मुझे पता है यह लोग क्या करती हैं…’

पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जाएगी- पुलिस

लखनऊ JCP(क्राइम) बबलू कुमार ने बताया- ‘आज सुबह सूचना मिली कि होटल शरणजीत के एक कमरे में 5 शव मिले हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट को बुलाया गया है… अभी सभी से प्राथमिक पूछताछ की जा रही है… 5 लोगों के शव हैं, जिनमें 4 बच्चियां और उनकी मां शामिल हैं। वे 30 तारीख को यहां आए थे. उनके भाई और पिता भी उनके साथ थे… पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जाएगी…’

लखनऊ पुलिस ने जानकारी दी है कि होटल से एक महिला और 4 लड़कियों की डेड बॉडी बरामद की गई है. उनके गले और कलाई पर निशान मिले हैं. हत्या कैसे हुई ये पोस्टमार्टम से क्लियर होगा. हालांकि, ये साफ है कि गोली मारकर मर्डर नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कलाई और गर्दन पर पतले धारदार हथियार के निशान मिले हैं.

यह भी पढ़ें: Rule Change: UPI ट्रांजेक्‍शन लिमिट हुआ डबल, कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से बदले 5 बड़े नियम

पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि सभी पांच लोगों को खाने में पहले नशीला पदार्थ दिया गया. फिर उनके हाथ की नसों को काट कर मौत के घाट उतार दिया गया. पारिवारिक कलह में बेटे द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सारी चीजें साफ होंगी. फिलहाल, हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें