जामा मस्जिद के बाहर पुलिस पर हुई पत्थरबाजी, एसपी ने उठाई गन, फिर भीड़ को खदेड़ा
Jama Masjid: कोर्ट के आदेश के बाद दूसरी बार संभल के जामा मस्जिद में रविवार सुबह सर्वे शुरू हुआ. सर्वे टीम को देख वहां के लोग भड़क गए. फिर देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ जामा मस्जिद के बाहर जूट गई. इसके बाद पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पहले आंसू गैस और फिर लाठीचार्ज करना पड़ा. लेकिन फिर भी आक्रोशित भीड़ हटने को तैयार नहीं थी. जिसके बाद एसपी को गन उठाना पड़ा और फिर उन्होंने भीड़ को भगाया.
संभल एसपी ने उठाया गन
जामा मस्जिद के बाहर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए संभल एसपी कृष्ण कुमार ने खुद गन उठा ली. फिर उन्होंने उग्र भीड़ को जामा मस्जिद से दूर भगाया. मस्जिद के बाहर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal SP Krishan Kumar reached the spot where an incident of stone pelting took place when a survey team arrived at the Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. pic.twitter.com/tx2CymQaLX
— ANI (@ANI) November 24, 2024
नेताओं के चक्कर में ना पड़ें- SP
बढ़े विवाद के बाद SP ने लोगों को समझाने की कोशिश की. एसपी ने कहा- शांत रहो पत्थर मत मारो, हमने अगर कुछ किया तो अंजाम बुरा होगा. अपना भविष्य बर्बाद मत करो इन नेताओं के चक्कर में.
पथर से भरी गलियां
मस्जिद के आसपास करीब 200 मीटर के इलाके में जगह-जगह पथराव हो रहा है. कई जगह इतना पथराव हुआ कि गलियां पत्थर से भर गई हैं. उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी. सुबह से ही मस्जिद के बाहर माहौल खराब बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल, सैकड़ों की भीड़ ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पथराव में अधिकारी हुए घायल
संभल में जामा मस्जिद के बाहर पथराव के दौरान कई अधिकारी घायल हो गए हैं. इस पथराव में डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू घायल हो गए हैं. उनके पैर में चोट लगी है. उन्हें कोतवाली संभल लाया गया है. डॉक्टर को कोतवाली में बुलाया गया है. इसके आलवा, कई पुलिसकर्मी भी पथराव और भगदड़ में घायल हुए हैं.